डा. परमार के दिखाए मार्ग पर चलना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि : डा. राजीव बिंदल

हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार की 116वीं जयंती के अवसर पर नाहन में जिला प्रशासन तथा भाषा एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समारोह में पूर्व विधान सभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने डा. परमार की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भेंट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

डा. परमार के दिखाए मार्ग पर चलना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि : डा. राजीव बिंदल
 
 यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  04-08-2022
 
हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार की 116वीं जयंती के अवसर पर नाहन में जिला प्रशासन तथा भाषा एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समारोह में पूर्व विधान सभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने डा. परमार की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भेंट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर डा. बिंदल ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि डा. परमार के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके दिखाए गए मार्ग पर ईमानदारी के साथ चलें। 
 
 
उन्होंने कहा कि हिमाचल कभी भी डा. परमार के योगदान को भुला नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि डा. परमार ने हिमाचल में विकास की जो नीवं रखी है उसी पर चल कर हम आज आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि डा. परमार जैसी शख्यिसत को जितना याद किया जाए उतना कम है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को अस्तित्व में लाने तथा विकास की आधारशिला रखने में डा. परमार का महत्वपूर्ण योगदान है। 
 
 
उन्होंने कहा कि डा. परमार ने अपना सारा जीवन प्रदेश की जनता के लिए समर्पित कर दिया और वह गरीब व जरूरतमंदों की सहायता करने के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। उन्होंने कहा कि डा. यशवंत सिंह परमार एक अच्छे लेखक भी थे। उन्होंने पालियेन्डरी इन द हिमालयाज, हिमाचल पालियेन्डरी इटस शेप एण्ड स्टेटस, हिमाचल प्रदेश केस फार स्टेटहुड नामक शोध आधारित पुस्तकें भी लिखी। 
 
 
इस अवसर पर जिला भाषा अधिकारी कांता नेगी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए बताया कि भाषा एवं संस्कृति विभाग हर वर्ष कवि गोष्ठियों व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से डॉ यशवंत परमार के आदर्शों व उनके विचारों को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं। इस अवसर पर कलर्स टीवी के शो हनरबाज में अपना जलवा बिखेर चुके पुलिस बैंड हार्मनी ऑफ पाइन्स ने अपना प्रोग्राम प्रस्तुत किया, जिसे हॉल में बैठे सभी दर्शकों ने खूब सराहा। 
 
 
इस अवसर पर स्थानीय स्कूलों, डाइट, पद्मावती नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर मनेश कुमार, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, शिक्षाविद प्रोफेसर शिवराज चैहान, ज़िला परिषद अध्यक्षा सीमा कन्याल सहित भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।