हिमालयन ग्रुप कालाअंब के छात्र मनीष को मिला 17 लाख रुपये वार्षिक का वेतन का पैकेज 

हिमालयन ग्रुप ऑफ़ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट कालाअंब के इंजीनियरिंग के छात्र को मल्टीनेशनल कंपनी में 17 लाख रुपए वार्षिक वेतन का पैकेज मिला है। जानकारी के मुताबिक हिमालयन  ग्रुप ऑफ़ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट कालाअंब के बीटेक की पढ़ाई करने के बाद छात्र को मल्टीनेशनल कंपनी ने बड़ा पैकेज दिया है

हिमालयन ग्रुप कालाअंब के छात्र मनीष को मिला 17 लाख रुपये वार्षिक का वेतन का पैकेज 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  05-08-2022
 
हिमालयन ग्रुप ऑफ़ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट कालाअंब के इंजीनियरिंग के छात्र को मल्टीनेशनल कंपनी में 17 लाख रुपए वार्षिक वेतन का पैकेज मिला है। जानकारी के मुताबिक हिमालयन  ग्रुप ऑफ़ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट कालाअंब के बीटेक की पढ़ाई करने के बाद छात्र को मल्टीनेशनल कंपनी ने बड़ा पैकेज दिया है। 
 
हिमालय ग्रुप ऑफ़ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट कालाअंब के चेयरमैन रजनीश बंसल ने बताया कि हिमालयन ग्रुप के छात्र को मल्टीनेशनल कंपनी एचसीएल ने फिलीपींस के लिए 17 लाख का वार्षिक का पैकेज दिया है। गौर हो कि हिमालयन ग्रुप ऑफ़ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट कालाअंब का नाम हिमाचल ही नहीं बल्कि प्रदेश के अलावा देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में से एक है। हिमालयन ग्रुप ऑफ़ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट कालाअंब शिक्षा के क्षेत्र में कई नए आयाम स्थापित कर रहा है। 
 
बताते हैं कि हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कालाअंब में शिक्षा ग्रहण करने वाले 95 प्रतिशत से अधिक छात्रों की प्लेसमेंट संस्थान से ही हो जाती है। गौर हो कि हिमालयन ग्रुप ऑफ़ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट कालाअंब पिछले 22 वर्षों से जिला सिरमौर के कालाअंब में रोजगार परक शिक्षा छात्रों को दे रहा है , जिसके चलते हिमालयन ग्रुप को कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण देने के लिए भारत सरकार द्वारा नामित किया गया है। 
 
हिमालयन ग्रुप में कौशल विकास कार्यक्रम के तहत न केवल हिमाचल प्रदेश बल्कि देश के अन्य राज्यों से भी छात्र कई तरह के प्रशिक्षण देकर  युवाओं को पारंगत बना रहा हैं। हिमालयन ग्रुप के वाइस चेयरमैन विकास बंसल ने बताया कि हिमालय ग्रुप में वर्तमान में बीटेक , एमबीए , बीबीए , बीसीए , बीएड , जेबीटी , एम फार्मेसी , बी फार्मेसी डी फार्मेसी , बीएससी , नर्सिंग , जीएनएम , बीएएलएलबी तथा एलएलबी आदि के प्रशिक्षण करवाए जाते हैं। 
 
उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों को सरकार द्वारा मुफ्त शिक्षा दी जाती है। उन्होंने कहा कि कोई भी एससी और एसटी का छात्र निशुल्क शिक्षा ले कर लाभ उठा सकता है। बंसल ने बताया कि  हिमालयन ग्रुप में प्रशिक्षण ले रहे छात्रों को देश प्रदेश की राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों में प्लेसमेंट दिया जाता है। इनमें मुख्य रूप से विप्रो , टेक , सात्विक , ब्लूस्टार , टाटा पावर , एचसीएल।  
 
ओरिसन फार्मा , सन फार्मा , सिम्बायोसिस जैसी कई  प्रतिष्ठित कंपनियां है जिनमें छात्रों को प्लेसमेंट दी जाती है।  उन्होंने कहा कि संस्थान के सीएससी के छात्र मनीष कुमार को 17 लाख रुपए का वार्षिक पैकेज मिला है जो हिमालयन संस्थान के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि संस्थान जहां गुणवत्ता परख शिक्षा दे रहा है , वही रोजगार उन्मुख के लिए भी छात्रों को तैयार करता है।  उन्होंने कहा कि संस्थान में शत-प्रतिशत छात्रों की प्लेसमेंट हो जाती है।