डॉ पंवार कम्युनिटी रेडियो एसोसिएशन ऑफ के प्रधान नियुक्त

डॉ पंवार कम्युनिटी रेडियो एसोसिएशन ऑफ के प्रधान नियुक्त

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  22-02-2021

सोलन के एमएस पंवार इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन एंड मैनेजमेंट और हिमाचल प्रदेश के पहले कम्युनिटी रेडियो हमारा सोलन रेडियो 90.4 के स्टेशन डायरेक्टर डॉ बीएस पंवार को कम्युनिटी रेडियो एसोसिएशन (सीआरए) का प्रधान चुना गया। 

हैदराबाद में आयोजित चुनावों में डॉ पंवार को चुना गया। इस चुनाव में देश के 6 जोन के प्रतिनिधियों ने सोलन के डॉ. बीएस पंवार के नाम पर अपनी सहमति जताई। 

डॉ. पंवार ने कहा कि देश में कमुयुनिटी रेडियो के नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में कार्य किया जाएगा। साथ ही कम्युनिटी रेडियो के माध्यम से की समृध्द सांस्कृतिक विरासत के प्रचार व प्रसार की दिशा में कार्य करेंगे।
 
डॉ बीएस पंवार ने वर्ष 2003 में सोलन शहर में प्रदेश का पहला मीडिया इंस्टीट्यूट खोला था। इसी कड़ी में वर्ष 2009 में सोलन में 90.4 हमारा सोलन रेडियो खोला। यह प्रदेश का पहला कम्युनिटी रेडियो था।  

उन्होंने बताया कि देश में वर्ष 2011 में कम्युनिटी रेडियो के 58 प्रतिनिधि सीआरए के थे, लेकिन  अब इनकी संख्या बढक़र 144 हो गई है। उन्होंने कहा कि क्मयुनिटी रेडियो भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय समेत अन्य कई सरकारी विभागों के साथ मिलकर कार्य करते हैं। 

डॉ. पंवार ने बताया कि सीआए की राष्ट््रीय कार्यकारिणी में 22 सदस्यों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि कम्युनिटी रेडियो देश में और अधिक बेहतर ढंग से कार्य करें , इसके लिए जागरूकता कार्यशालाओं का भी आयोजन किया जाएगा।