रोटरी क्लब पांवटा ने हाई स्कूल कोटडी ब्यास को 80 लीटर क्षमता वाला वाटर कूलर किया प्रदान 

रोटरी पांवटा द्वारा आज गवर्नमेंट हाई स्कूल कोटडी ब्यास को 80 लीटर क्षमता वाला वाटर कूलर दिया गया। स्कूल मे काफी ज्यादा दूर क्षेत्र से बच्चे पढने आते है

रोटरी क्लब पांवटा ने हाई स्कूल कोटडी ब्यास को 80 लीटर क्षमता वाला वाटर कूलर किया प्रदान 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब    07-06-2022

रोटरी पांवटा द्वारा आज गवर्नमेंट हाई स्कूल कोटडी ब्यास को 80 लीटर क्षमता वाला वाटर कूलर दिया गया। स्कूल मे काफी ज्यादा दूर क्षेत्र से बच्चे पढने आते है।

प्रोजेक्ट चेयरमैन अनिल सैनी बताया कि स्कूल प्रबंधन के द्वारा वाटर कूलर की डिमांड की गई थी, क्योंकि कोविड महामारी के बाद से सरकारी स्कूलों मे बच्चो की संख्या मे बहुत ज्यादा हिजाफा हुआ है। 

रोटरी पांवटा ने गवर्नमेंट हाई स्कूल मे आज वाटर कूलर भेंट किया है। समय समय पर रोटरी द्वारा सरकारी स्कूलों के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जाती है।

रोटरी का उद्देश्य ही आम जनमानस की सेवा करना है। यह प्रोजेक्ट सुरेश गर्ग एम. डी. जीयोन लाईफ सांईस के सहयोग से किया गया है।
      
इस अवसर पर मनमीत सिंह प्रेजिडेंट रोटरी पांवटा, प्रोजेक्ट चेयरमैन अनिल सैनी,विनोद शर्मा निदेशक जियोन लाईफ सांईस, हिमांशु भाटिया, राकेश रहल, शांति स्वरूप गुप्ता, पंचायत प्रधान सुरेश, एस एस सी प्रधान एवं स्कूल प्रबंधन मौजूद रहा।