हिमाचल में पांच और कोरोना पाॅजिटिव मरीजों ने तोड़ा दम
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 08-12-2020
हिमाचल में मंगलवार को पांच और कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की मौत हो गई। टांडा मेडिकल काॅलेज में चंबा की सुरादा निवासी 67 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया। वहीं मंडी में बल्ह और टारना के दो संक्रमितों ने दम तोड़ा है।
हमीरपुर के सुजानपुर निवासी 62 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति ने देर रात मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में दम तोड़ा।चंबा के नरवाड़ी समोट में 49 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई।
इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 45697 के पार पहुंच गया है। 7895 से ज्यादा सक्रिय मामले हैं। 37029 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक 729 से ज्यादा पाॅजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है।
उधर, हिमाचल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अस्पतालों में जाकर कोविड मरीजों को उपलब्ध करवाई जा रहीं सुविधाओं का जायजा लेंगे। सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को रोटेशन पर अस्पतालों में जाने को कहा है।
दूसरी ओर, सरकार के आदेशानुसार सीनियर डॉक्टरों ने कोविड अस्पतालों में सेवाएं देनी शुरू कर दी हैं। प्रदेश के 3 जिलों शिमला, मंडी और कांगड़ा में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। प्रतिदिन इन जिलों में डेढ़ सौ मामले रिकॉर्ड हो रहे है।
सरकार ने निर्देश दिए हैं कि 5 से 6 दिन ड्यूटी देने के बाद डॉक्टर और नर्सें और पैरामेडिकल स्टाफ होम आइसोलेट होगा। हिमाचल में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों के ग्राफ में बढ़ोतरी हुई है। 88 फीसदी के हिसाब से मरीज ठीक हो रहे हैं। प्रदेश में प्रतिदिन औसतन साढ़े 5 सौ लोगों में बीमारी की पुष्टि हो रही है, लेकिन इससे ज्यादा लोग ठीक भी हो रहे हैं।
हिमाचल में डेथ रेट 1.8 फीसदी चल रहा है। हिमाचल में 70 या इससे ज्यादा उम्र के लोगों की मौत हो रही है। ऐसे लोग जो पहले किसी दूसरी बीमारी से ग्रस्त हैं, लापरवाही बरतने पर इनकी भी मौत हो ही है। दमा, और किडनी रोग से पीड़ित लोगों को यह बीमारी अपनी चपेट में ले रही है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी फील्ड में जाने के लिए कहा गया है। ये अधिकारी कोरोना मरीजों को उपलब्ध कराई जा रहीं सुविधाओं का जायजा लेंगे। सीनियर डॉक्टर रोटेशन में कोरोना वार्ड में सेवाएं दे रहे हैं। - अमिताभ अवस्थी, स्वास्थ्य सचिव