नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत नाहन विकास खंड की 24 और पांवटा खंड की 12 पंचायतों को संक्रमण मुक्त करने के लिए सोडियम हाईपोक्लोराईड के छिड़काव हेतु विधायक निधि से 5.40 लाख रुपये जारी किए गए हैं। यह धनराशि नाहन विधानसभा क्षेत्र की 36 पंचायतों में विसंक्रमण स्प्रे और हैंड मेड मास्क के लिए उपायुक्त के माध्यम से सम्बन्धित खंड विकास अधिकारी को आवंटित की जा रही है।
विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने यह जानकारी नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत प्रधान, उप प्रधान, जिला परिषद सदस्य, बीडीसी सदस्य और नगर परिषद पार्षद आदि के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल मीटिंग के दौरान दी।
डा. बिन्दल ने पंचायत प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी पूरे देश के साथ संपूर्ण हिमाचल में कहर बरपा रही है जिससे सिरमौर और नाहन क्षेत्र भी अछूता नहीं रहा है। पंचायत प्रतिनिधियों को कोरोना की रोकथाम के लिए सक्रिय होकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगातार गंभीर प्रयास कर रही है।
डा. बिन्दल ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्र में जाकर कोरोना संक्रमण में जरूरी सावधानियां बरतने के लिए ग्रामीण लोगों को जागरूक करना चाहिए और साथ ही आवश्यकता पड़ने पर अन्य सहयोग भी करना चाहिए। डा. बिन्दल ने बताया कि नाहन विधानसभा क्षेत्र की 36 पंचायतों को हमने 10 हजार रुपये विसंक्रमण स्प्रे और 5 हजार रुपये हैंड मेड मास्क प्रति ग्राम पंचायत जारी किए हैं।
सभी पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वे इस कार्य को गंभीरतापूर्वक संपन्न करे। उन्होंने कहा कि हमने सोमवार को ही आशा वर्कर बहनों को ऑक्सीमीटर भी दिए हैं, जो कि पंचायतों के कोरोना रोगियों को लिए लाभप्रद सिद्ध होंगे। डा. राजीव बिन्दल ने कहा - ‘‘हमारा आग्रह है कि हमारी पंचायतें, हमारे पंचायत प्रतिनिधि, कोरोना काल में सक्रियता के साथ कार्य करें, जरूरतमंदों की सहायता करें, ताकि इस महामारी से हम जल्द से जल्द मुक्त हो सके।