दुकान से करता था नशे की सप्लाई , पुलिस ने मारा छापा तो पकड़ी सवा 5 किलोग्राम  अफीम

जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र में एसआईयू ने गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति की दुकान से भारी मात्रा में अफीम का डोडा व दाना बरामद किया है

दुकान से करता था नशे की सप्लाई , पुलिस ने मारा छापा तो पकड़ी सवा 5 किलोग्राम  अफीम

 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई  07-08-2022
 
जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र में एसआईयू ने गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति की दुकान से भारी मात्रा में अफीम का डोडा व दाना बरामद किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रात एसआईयू ने शिलाई रोनहाट रोड एनएच 707 पर नायल खड्ड के पास केदार सिंह वीपीओ क्यारी तहसील शिलाई जिला सिरमौर की दुकान में छापा मारा। 
 
 
दुकान में छापामारी के दौरान टीम को 5 किलो 270 ग्राम पोस्त डोडा, अफीम दाना व अफीम बरामद हुआ। केदार सिंह ने दुकान काउंटर के नीचे एक सफेद बोरू में अफीम का बीज रखा हुआ था। 
 
 
जो बिना परमिट के इतनी बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित एनडी एंड पीएस पदार्थ ले जाने/भंडारण करने के लिए एनडी एंड पीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। एसआईयू टीम में एचसी राकेश कुमार , एचसी भूपिंदर सिंह , पीएस शिलाई द्वारा जांच जारी की जा रही है। 
 
 
अफीम रखने के आरोपी केदार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने केदार सिंह के पास से 5 किलो 270 ग्राम अफीम डोडा व दाना तथा उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है।