डॉ. वाईएस परमार जयंती पर यंगवार्ता मीडिया ने नवाजे जिला के शिक्षक

डॉ. वाईएस परमार जयंती पर यंगवार्ता मीडिया ने नवाजे जिला के शिक्षक

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    04-08-2021

हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार की जयंती पर यंगवार्ता मीडिया ग्रुप द्वारा हिमालयन ग्रुप ऑफ़ प्रोफेशनल इंस्टिट्यूट कालाअंब में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस शिक्षक सम्मान समारोह में जिला सिरमौर के करीब 90 स्कूलों से करीब 160 शिक्षकों ने को को सम्मानित किया गया। 

हिमालयन ग्रुप आफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट कालाअंब में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह के अवसर पर उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। 

उपायुक्त ने कहा कि डॉ. यशवंत सिंह परमार हिमाचल निर्माता ही नहीं बल्कि और कहे कि यदि यशवंत सिंह परमार ना होते तो हिमाचल का अस्तित्व नहीं होता उपायुक्त ने कहा कि यशवंत सिंह परमार सपने देखते नहीं बल्कि सपने बुनते थे और उनके बुने हुए सपनों के परिणाम आज हम सबके समक्ष है। 

शिक्षक सम्मान समारोह में उन्होंने जिला भर से आए शिक्षकों से आह्वान किया कि वह हिमाचल निर्माता के नक्शे कदम पर चलने का प्रयास करें। उपायुक्त ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है और शिक्षक के बिना किसी भी राष्ट्र का निर्माण असंभव है। 

इस मौके पर हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टिट्यूशन कालाअंब के वाइस चेयरमैन विकास बंसल ने कहा कि यंगवार्ता मीडिया द्वारा आयोजित इस समारोह में जिला भर से आए शिक्षकों ने हिमालयन ग्रुप द्वारा संचालित विभिन्न कॉलेजों के बारे में जानकारी हासिल की। 

उन्होंने कहा हिमालय इंस्टिट्यूट वर्ष 2000 से कार्य कर रहा है। इस शिक्षक सम्मान समारोह में हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के स्कूलों के करीब 160 से अधिक स्कूली प्रवक्ताओं को पुरस्कृत किया गया।  

यंगवार्ता के मुख्य संपादक डा. रमेश पहाड़िया ने बताया की यंगवार्ता द्वारा हर वर्ष शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया जाता है। जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी कार्य करने वाले शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाता है। 

इन्हें मिला सम्मान 

शिक्षक सम्मान समारोह में डॉ. आशिमा राघव, जगत राम, बलदेव चौहान, सुंद राम , अमिता गौतम , अमृता कंवर , विनती मनुजा , संजय शर्मा , नरेश कुमार , कमल किशोर ,  ज्ञान सिंह नेगी , प्रदीप कुमार , खजान सिंह नेगी , सुरेश कुमार , अनीता सिंह , नरेश चंद्र शर्मा , भवानी भगत , सुनील चौहान , सुरेश चौहान , सुरेंद्र शर्मा , रमेश चंद चौहान , कुलदीप राणा , अंजना कुमारी , प्रतिभा नेगी , राम मोहन , राकेश कुमार , राजेंद्र चौहान , आत्माराम , दयाराम शर्मा , डीआर शर्मा , हरिंदर सिंह , गीता राम शर्मा , प्रताप सिंह , सोहन सिंह ,  श्याम सिंह , सुरेंद्र कुमार , इंदर राणा , कल्याण सिंह , रतन चौहान , सतीश शर्मा , गीताराम , कमल सिंह , डॉ. नरेंद्र सिंह , अभिलाषा , अलका परमार , रमा शर्मा , दिनेश शर्मा , खेमराज , रघुवीर तोमर , डी आर तोमर , प्यारेलाल पुंडीर , ओम लता , मोहन राणा , श्याम सिंह , दीप राम शर्मा , गोपालपुरा , वीरेंद्र पुंडीर , अजय गुप्ता , यशपाल , डीडी सैनी , लाखी राम शर्मा , नरेश शर्मा , एमआर वर्मा , रामलाल , सुरेश कुमार , लता शर्मा , रमेश चंद शर्मा , डॉक्टर प्रेम पाल ठाकुर , मस्तराम चौहान , टीआर शर्मा , मुरली मनोहर गुप्ता , दलीप सिंह , दयाराम , लाल सिंह शास्त्री , धर्म सिंह चौहान , डॉ बलबीर शर्मा , प्रवीण कुमार , इशांत शर्मा , सीपी बेंजवाल ,  रामभज  शर्मा , अतर सिंह पोजटा , कश्मीर सिंह , प्रभाकर गौतम , मधु गुप्ता , नानकी चौहान , डॉक्टर कल्पना , कोमल प्रजापति , गोपीचंद , विशाल कुमार , रमेश चंद , सुषमा अत्री , भूपेश भारद्वाज , आशु शर्मा , गीता सिंह , स्वीटी , मनदीप कौर , सुचिता शर्मा , हरप्रीत सिंह , भगवान दास , अमृतलाल , मामराज शर्मा , देवदत्त पराशर , दीप राम शर्मा , योगेंद्र कुमार , भगत राम चौहान , बलवीर सिंह , दुर्गा राम शर्मा , संजीव कुमार , समीर चौहान , महेश कुमार गुप्ता , कल्याण सिंह , मामराज चौधरी , भावना साथी , मोहनलाल शर्मा , परमिल दत्त , शशिकांत , सतपाल चौहान , भगतराम तोमर , सुनील दत्त , राघवेंद्र सिंह , अनुज कुमार , राधेश्याम और अवतार सिंह आदि को पुरस्कृत किया गया।