डॉ हंसराज ने नागरिक चिकित्सालय तीसा में डिजिटल एक्स-रे सुविधा और विद्युत जनरेटर का किया लोकार्पण 

डॉ हंसराज ने नागरिक चिकित्सालय तीसा में डिजिटल एक्स-रे सुविधा और विद्युत जनरेटर का किया लोकार्पण 

बेटी है अनमोल योजना के तहत 103 लाभार्थियों  को 12 लाख 36 हजार रुपयों की एफडीआर  वितरित 

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा  13-03-2021

विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने आज नागरिक चिकित्सालय तीसा में डिजिटल एक्स-रे सुविधा और 125 केवीए विद्युत जनरेटर का लोकार्पण करने के पश्चात अपने संबोधन में कहा कि  तीसा अस्पताल में आने वाले समय के दौरान एमआरआई की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
 
उन्होंने कहा कि तीसा नागरिक अस्पताल चुराह  के  बहुत बड़े इलाके में बसे लोगों  को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाता है । ऐसे में इस संस्थान को बेहतर बनाना उनकी विशेष प्राथमिकता में शामिल रहा है ।

इसके साथ 125 केवीए विद्युत जनरेटर के कार्यशील होने से  अस्पताल में निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध होगी । इससे पहले उन्होंने   कुछ दिन पूर्व कॉलोनी मोड़ के पास बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के  प्रति  संवेदना  व्यक्त की और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना भी की ।

इसके पश्चात लोक निर्माण विश्राम गृह तीसा के परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डॉ हंसराज ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार द्वारा समस्त वर्गों के कल्याण के लिए  अनेक कार्यक्रम और योजनाएं कार्यान्वित की गई हैं लोगों को इन योजनाओं से जुड़कर लाभ अवश्य लेना चाहिए । 

विधानसभा उपाध्यक्ष ने इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिमाचल प्रदेश के तत्वावधान में राष्ट्रीय वयोश्री योजना और  राष्ट्रीय जल विद्युत निगम के सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत 94 लाभार्थियों को भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के सहायक उत्पादन केंद्र मोहाली द्वारा निर्मित 198 सहायक यंत्र एवं उपकरण भी प्रदान किए । 

जिसके तहत   बैटरी चालित व्हीलचेयर,  फोल्डिंग व्हीलचेयर, बैसाखी, हियरिंग एड सीपी चेयर, स्मार्ट कैन, ट्राइपॉड, चश्मे,  कृत्रिम दांत,  कृत्रिम अंग एवं कैलीपर्स  प्रदान किए गए।इस दौरान बेटी है अनमोल योजना के तहत 103 लाभार्थियों  को 12 लाख 36 हजार रुपयों की एफडीआर भी वितरित की गई।

कार्यक्रम में तहसील कल्याण अधिकारी अक्षय कुमार ने विभाग द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की।

इस अवसर पर सदस्य जिला परिषद जयंती दुग्गल, उपाध्यक्ष पंचायत समिति दुनी चंद , एसडीएम  तीसा मनीष चौधरी, अधिशासी अभियंता विद्युत पवन शर्मा, कृत्रिम अंग निर्माण निगम के प्रबंधक ईश्वेंद्र सिंह और अशोक कुमार साहू सहित जिला भाजपा महामंत्री वीरेंद्र ठाकुर, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष तेज सिंह वर्मा, अध्यक्ष युवा मोर्चा अमन राठौर, अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा हुसैन मोहम्मद, अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा गोविंद सिंह भी उपस्थित रहे।