डॉ. सैजल ने आभार-सम्मान समारोह में एसएमसी. अध्यक्ष किये सम्मानित 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मन्त्री डॉ. राजीव सैजल ने जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) सोलन द्वारा आयोजित होटल शगुन पैलेस में जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय प्रबन्धन समिति सम्मान एवं सहयोग के लिए आभार-सम्मान समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ

डॉ. सैजल ने आभार-सम्मान समारोह में एसएमसी. अध्यक्ष किये सम्मानित 

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन   26-03-2022

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मन्त्री डॉ. राजीव सैजल ने जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) सोलन द्वारा आयोजित होटल शगुन पैलेस में जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय प्रबन्धन समिति सम्मान एवं सहयोग के लिए आभार-सम्मान समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।

उन्होने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि नयी शिक्षा नीति के तहत बच्चों की योग्यता को उभार कर उनकी उर्जा को साकारात्मक दिशा प्रदान करना है ताकि देश के निर्माण में उनकी योग्यता काम आ सके। हम सभी का दायित्व है कि हम बच्चों को संस्कारित शिक्षा दे ताकि हमारे बच्चों व देश का भविष्य उज्जवल हो सके। 

उन्होने कहा कि डाइट सोलन के सामुदायिक सहभागिता पहल(कम्युनिटी मोबिलाइजेशन इंटरवेंशन) के अर्न्तगत समुदाय की विद्यालय विकास में बेहतर भागीदारी को ध्यान में रखकर ऐसी 80 विद्यालय प्रबन्धन समितियों को जिन्होने वर्ष भर विद्यालय के चहुमुखी विकास के लिए कार्य किया। उनका जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय प्रबन्धन समिति सम्मान के लिए चयन कर सम्मानित किया गया। 

उन्होने कहा कि विद्यालय के विकास में अध्यापकों के साथ-साथ समाज के अन्य लोगों के अलावा स्वयं सेवी  संस्थाओं की भी बड़ी भूमिका रहती है इसीलिए हिमाचल प्रदेश में समग्र शिक्षा के तहत पहली बार जिला सोलन में सहयोग के लिए आभार सम्मान का आरंभ किया गया है।

इस अवसर पर भाजपा मण्डलाध्यक्ष सोलन मदन ठाकुर, भाजपा नेता रविन्द्र परिहार, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शीला देवी, किसान मोर्चा कसौली अध्यक्ष दुरेश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन राजन उप्पल, उप मण्डलाधिकारी सोलन अजय यादव उप निदेशक उच्च शिक्षा जगदीश नेगी, उप निदेशक प्राइमरी दीवान चन्देल, कोर्डिनेटर कम्युनिटी मोबिलाइजेशन  डॉ. राम गोपाल शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।