यंगवार्ता न्यूज़ - काँगड़ा 14-05-2023
हिमाचल प्रदेश के रहने वाले और कर्नाटक कैडर के 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रवीण सूद को सीबीआई निदेशक नियुक्त किया गया था। मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के रहने वाले प्रवीण सूद दिल्ली आईआईटी के छात्र रहे हैं। ऐसे में अब सीबीआई निदेशक के पद पर वह मई 2025 तक पद पर बने रहेंगे।
प्रवीण सूद हिमाचल के दूसरे अधिकारी होंगे जिन्हे सीबीआई का निदेशक बनाया गया है , इससे पहले आईपीएस अधिकारी अश्वनी कुमार भी सीबीआई निदेशक रहे है , अश्वनी कुमार हिमाचल के जिला सिरमौर के मूल निवासी थे जबकि प्रवीण सूद काँगड़ा के रहने वाले है। वर्तमान में प्रवीण सूद कर्नाटक के डीजीपी के पद पर तैनात है , लेकिन अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई ) का निदेशक नियुक्त किया गया है। वह दो साल के लिए इस पद पर बने रहेंगे।
सूद कर्नाटक कैडर के 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह 25 मई को अपना कार्यभार संभाल सकते हैं। वह सुबोध कुमार जायसवाल का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल 25 मई को समाप्त हो रहा है। उन्हें तीन साल पहले ही राज्य के पुलिस महानिदेशक के तौर पर नियुक्त किया गया था। मालूम हो कि कर्नाटक कैडर के अधिकारी सूद को साल 2004 में मैसूर शहर के पुलिस आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था। इस दौरान उन्होंने यहां पर साल 2007 तक सेवा की।
हालांकि, बाद में उन्होंने बेंगलुरू शहर के पुलिस आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण काम किए, लेकिन संकट में नागरिकों के लिए आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली नम्मा 100 को शुरू करने के लिए उन्हें जाना जाता है। बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त (कानून और व्यवस्था) के रूप में पदभार संभालने से पहले वह बेल्लारी और रायचूर में पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। सूद कर्नाटक गृह विभाग के प्रमुख सचिव के रूप में भी काम किया है।