लंबे समय बाद 9वीं व 11वीं कक्षा के छात्र पहुंचे स्कूल
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 30-09-2021
हिमाचल प्रदेश में लंबे समय बाद आज 9वीं व 11वीं कक्षा के छात्र स्कूल पहुंचे। सरकार के फैसले के मुताबिक सप्ताह के पहले दिन 10वीं व 12वीं जबकि अंतिम 3 दिन नवमी और ग्यारहवीं के छात्रों को स्कूल आने के निर्देश है।
सरकार व शिक्षा विभाग के निर्देशों के मुताबिक निजी व सरकारी स्कूलों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। बात जिला मुख्यालय नाहन की करे तो यहाँ स्कूलों के प्रवेश द्वार पर जहां हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है।
वहीं थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही छात्रों को कक्षाओं में एंट्री दी जा रही है। इस दौरान छात्रों के लिए मास्क तो पहनना भी अनिवार्य किया गया है।
स्कूल खुलने के बाद छात्र भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं इनका कहना है कि ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था।
जिससे सही तरीके से पढ़ाई नहीं हो पाती थी। खासकर नेटवर्क की समस्या के चलते ऑनलाइन पढ़ाई बाधित हो रही थी। छात्रों ने बताया कि स्कूल पहुंचकर वह अपने अध्यापकों से सीधे रूबरू हो सकते हैं और अच्छे तरीके से उनकी पढ़ाई हो पाती है।