डाक्टरों की भावनाओं से खेल रही सरकार , जिला में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल : दिनेश 

डाक्टरों की भावनाओं से खेल रही सरकार , जिला में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल : दिनेश 
यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़  02-07-2021
 
प्रदेश सरकार चिकित्सको की भावनाओ के साथ खिलवाड़ कर रही है। करोना काल मे सबसे अधिक अपने परिवारों से अलगाव झेलने ओर अपनी जान दांव पर लगाने वाले चिकित्सको की मांगों के विपरीत उन्हें भत्तों में कटौती कर सरकार ने करोना वारियर होने का तोहफा दिया है। जिससे प्रदेश के चिकित्सकों में भारी रोष है और उन्हें पेन डॉउन स्ट्राइक पर जाने को मजबूर होने को मजबूर होना पड़ा है।
 
प्रदेश भर में सुबह के समय चिकित्सालयों में रोगियों का भारी हुजूम रहता है। इस समय चिकित्सक हड़ताल पर होते है। परिणाम स्वरूप प्रदेश भर में लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नही रेंग रही।
 
यह आरोप जिला सिरमौर कांग्रेस प्रवक्ता दिनेश आर्य ने लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हड़ताल खत्म करने की अपील तो कर रहे लेकिन चिकित्सको के हकों से खिलवाड़ भी कर रहे है। यदि करोना काल मे अपनी जान जोखिम में डालने वालो के साथ ऐसा व्यवहार कर रही है तो आम लोगो के साथ सरकार का व्यवहार पहले ही निराशाजनक है। जिसका खामियाजा भाजपा सरकार को भुगतना पड़ेगा।

कहा कि प्रदेश में सरकार की नीतियों के प्रति लोगो के मन मे भारी रोष व्याप्त है। पटरी से उतरी स्वास्थ्य सुविधाओं को सरकार सुधारने के विपरीत बिगाड़ने में लगी है। उन्होंने जिला सिरमौर की स्वास्थ्य सुविधाओं का जिक्र करते हुए कहा कि नाहन स्थित मेडिकल कॉलेज हो या दूर दराज क्षेत्रों में स्थित स्वास्थ्य केंद्र हर जगह स्वास्थ्य सुविधाएं चरमरा कर रह गई है। लेकिन जिला से एकमात्र मंत्री हो या भाजपा के अन्य विधायक सब सरकार से जिला के हितों की रक्षा करने में नाकाम साबित हो गए है।
 
भाजपा मंत्री विधायक बस कांग्रेस कार्यकाल की योजनाओं के उदघाटन करने में व्यस्त हो उसका श्रेय लेने की कोशिश कर रहे है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव का जनता बेसब्री से इंतज़ार कर रही है ताकि भाजपा को बाहर का रास्ता दिखा सके।