डॉक्टर पेन डाउन स्ट्राइक पर दो घंटे प्रभावित रही ओपीडी , रोगी परेशान

डॉक्टरों की मांग पंजाब की दर्ज लर मिलें वेतन व भत्ते

डॉक्टर पेन डाउन स्ट्राइक पर दो घंटे प्रभावित रही ओपीडी , रोगी परेशान


यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 10-02-2022

 

हिमाचल प्रदेश मेडिकल एसोसिएशन अपनी मांगों के समर्थन में पेन डाउन स्ट्राइक पर हैं रोजाना दो घंटे सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक चिकित्सक काम छोड़ो आंदोलन में भाग लेंगे ।  जिसकी शुरुआत आज से हो गई है । आज मेडिकल अस्पताल नाहन में चिकित्सकों के हड़ताल पर होने के चलते यहां आए दूर दराज से रोगियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

 

डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज अस्पताल नाहन की एसोसिएशन सदस्य डॉ. विनीत गुप्ता ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज से आगामी एक सप्ताह तक मेडिकल एसोसिएशन के सभी चिकिस्तक, वैटनरी व  आयुर्वेद चिकित्सक आगामी एक सप्ताह तक अपनी मांगों के समर्थन में 2 घंटे की पैन डाउन हड़ताल पर रहेंगे । इस दौरान आपातकालीन सेवाएं जारी रहेगी । उन्होंने बताया कि नए वेतनमान में उन्हें पंजाब की तर्ज पर लाभ दिए जाएं। नए वेतनमान में एनपीए जो पूर्व में 25 प्रतिशत मिला करता था अब उसे घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया है , जो न्याय संगत नहीं हैं इसे बढ़ाया जाए।

 

उन्होंने बताया कि फील्ड में जो विशेषज्ञ चिकिस्तक हैं उनका मेडिकल अलाउंस बढ़ाया जाए , मेडिकल कालेज अस्पतालों में तैनात चिकितकों को भी यह मेडिकल एलाउंस दिया जाए। उन्होंने बताया कि जो चिकित्सक अनुबंध पर है उनका वेतन अन्य चिकित्सकों से कम है सभी चिकित्सकों को एक समान वेतन दिया जाए। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द चिकित्सकों की सभी मांगे की पूरी की जाए। अन्यथा जो अभी एक सप्ताह तक पेन डाउन स्ट्राइक है इस आगे बढ़ाने का निर्णय लिया जाएगा।