डीडीयू इलेवन ने प्रोफेशनल इलेवन को 9 रनों से हराकर हिमालयन प्रीमियर लीग पर किया कब्जा   

हिमालयन ग्रुप आफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट कालाअंब में हिमालयन प्रीमियर क्रिकेट लीग का हुआ आयोजन

डीडीयू इलेवन ने प्रोफेशनल इलेवन को 9 रनों से हराकर हिमालयन प्रीमियर लीग पर किया कब्जा   
हिमालयन ग्रुप आफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट कालाअंब में हिमालयन प्रीमियर क्रिकेट लीग का हुआ आयोजन
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  15-11-2021
 
हिमालयन ग्रुप आफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट कालाअंब में हिमालयन प्रीमियर क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया। इस प्रीमियर लीग में हिमालयन ग्रुप के कॉलेजों के छात्रों ने भाग लिया।
 
अंतिम मुकाबला डीडीयू इलेवन और प्रोफेशनल इलेवन के बीच हुआ , जिसमें डीडीयू इलेवन ने प्रोफेशनल इलेवन को 9  रनों से हराकर हिमालयन प्रीमियर लीग ट्रॉफी पर कब्जा किया।
 
इस प्रीमियर लीग में डीडीयू ने 9 रनों से ट्रॉफी पर कब्जा किया। डीडीयू इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया जिसके चलते डीडीयू ने आठ ओवरों में चार विकेट गंवा कर 76 रन बनाए , जबकि प्रोफेशनल इलेवन  आठ ओवरों में 67 रन बनाकर ही आउट हो गई।
 
समापन अवसर पर हिमालयन ग्रुप के चेयरमैन रजनीश बंसल विकास बंसल ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर हिमालय ग्रुप के वाइस चेयरमैन विकास बंसल , मन्नत बंसल ,सतपाल , एस. ठाकुर , अविनाश , कविता शर्मा , रुमानु तौहीद  , अमित कुमार और फैजान रश्दी आदि उपस्थित थे। प्रीमियर लीग में डीडीयू इलेवन के रवि कुमार , अमित कुमार , रवि , प्रमोद , सुफियान , शानू , ललित , सुमित , वलीउर रहमान , नावेद और आर्यन ने भाग लिया। जबकि प्रोफेशनल इलेवन की ओर से शुभम , मोहम्मद आफताब , अभय , तरुण , यीशु , रामप्रवेश , रंजीत , सौरव , इंदर , मलिंगा और मुकेश आदि ने प्रतियोगिता में भाग लिया।