डोडरा क्वार में गरीबो के आशियाने के लाखों रूपये डकार गया अधिकारी , एचडीओ निलंबित

डोडरा क्वार में गरीबो के आशियाने के लाखों रूपये डकार गया अधिकारी , एचडीओ निलंबित
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 05-05-2021
 
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के तहत डोडरा क्वार में गरीबों को घर बनाने के लिए दी जाने वाली राशि में लाखों का घोटाला सामने आया है। अपात्र लोगों को घर बनाने के नाम पर राशि जारी कर दी गई। शिकायत के बाद जब मामले की जांच की गई तो घोटाले का खुलासे हुआ।
 
मामले की जांच के बाद एसडीएम ने उद्यान विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया है। निलंबित अफसर तहसील कल्याण अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार भी देख रहा था। इसी दौरान आधा दर्जन से अधिक लोगों को मकान बनाने के लिए राशि जारी हुई। 

ये भी पढ़ें: हिमाचल में लॉकडाउन नहीं, 7 मई से 16 मई तक कोरोना कर्फ्यू , बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर...

 
करीब पंद्रह दिन पहले लोगों ने एसडीएम से शिकायत की थी कि पैसों के आवंटन में गड़बड़ी की गई है। अपात्र लोगों को राशि जारी कर दी गई है। एक ही व्यक्ति को दो-दो बार राशि दे दी गई।
 
इस पर एसडीएम ने जांच के लिए कमेटी बनाई। कमेटी ने जांच शुरू की। जांच के दौरान अधिकारी पर लगे आरोप सही पाए गए। इस पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने संबंधित अधिकारी को निलंबित कर दिया है। इधर, लोगों ने उद्यान विभाग में भी दवाइयों के आवंटन की जांच की मांग भी उठाई है।

ये भी पढ़ें: शनिवार व रविवार को कोविड मरीजों के तीमारदारों के लिए व्यापार मंडल करेगा भोजन की व्यवस्था : नॉटी..

नायब तहसीलदार मलक राम कश्यप ने उद्यान विकास अधिकारी को निलंबित करने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि जांच में आरोप साबित हुए हैं। इसलिए अधिकारी को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। कश्यप ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है। इसमें और भी खुलासे हो सकते हैं।