डेढ़ गुना किराया बढ़ाकर हिमाचल में बस सेवाएं शुरू करने की तैयारी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 15-05-2020
हिमाचल में डेढ़ गुना तक किराया बढ़ाकर बस सेवाएं शुरू करने की तैयारी सरकार ने पूरी कर ली है। बसों में सामाजिक दूरी के चलते किराया बढ़ाने का प्रस्ताव है।
परिवहन विभाग ने इसका प्रारूप तैयार कर लिया है।परिवहन निगम की बसों में 50 फीसदी यात्री बैठेंगे। बसों में सामाजिक दूरी बनाने के लिए बसों में किराया बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया है।
परिवहन मंत्री ने गुरुवार को परिवहन विभाग के निदेशक कैप्टन जेएम पठानिया और निगम के अधिकारियों से परिवहन सेवाओं को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विचार-विमर्श किया।
अफसरों ने सुझाव दिया कि बसों की हर सीट पर सवारियों को कोरोना की जानकारी दी जाएगी। बस अड्डे पर सैनिटाइजर की व्यवस्था होगी। यात्रियों को लाउड स्पीकर के माध्यम से कोरोना से बचाव और उपाय के बारे में अवगत करवाया जाएगा।
बताया जा रहा है कि बसों का किराया डेढ़ गुना तक बढ़ सकता है। अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने सोशल मीडिया पर परिवहन सेवाओं को लेकर जानकारी साझा की। लॉकडाउन-4 में बस सेवाएं शुरू हो सकती हैं।
वहीं, निजी बस संचालकों को इससे घाटा हो सकता है। क्योंकि ये संचालक पहले की घाटे की मार झेल हैं।परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में परिवहन सेवाएं शुरू करने के लिए परिवहन विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। सभी आरटीओ कार्यालय में सैनिटाइजर और मास्क भेज दिए गए हैं।