यंगवार्ता न्यूज़ - हरिपुरधार 26-06-2023
चौरास के डिपो होल्डर की और से राशन वितरण में अनिमितिताएं बरतने व ग्राहकों से अभद्र व्यवहार करने की शिकायत देवना पंचायत के लोगो ने नौहराधार तहसीलदार से की है। नाराज ग्रामीणों ने तहसीलदार को एक ज्ञापन सौपा है , जिसमे डिपो होल्डर को तुरंत बदलने की मांग की। ग्रामीणों ने शिकायत है कि चौरस के डिपो होल्डर गुलाब सिंह लोगो के साथ अभद्र व्यवहार करता है। डिपो होल्डर ग्रामीणों को परेशान कर रहा है जिनके कारण लोगो को डिपो से अपने राशन लेने में भारी दिक्कतें आ रही है। कई लोग को पिछले कई महीने से राशन नही मिल पा रहा है। ग्रामीणों को मई व जून का राशन अभी तक नही मिल पाया है।
शिकायतकर्ताओ का आरोप है कि डिपो होल्डर पिछली शिकायतें व ग्राम सभा के दौरान की गई शिकायतों को निरस्त करने करने के लिए लोगो से जबरन दस्तखत करवाने को कहता है व दस्तखत न करने पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता है। ऐसा न करने पर झूठे केस में फंसाने की धमकिय देता है। नतीजन ग्रामीण को डिपो से राशन लेने में भारी मुश्किलें पेश आ रही है। ग्रामीणों ने अपनी शिकायत में कहा है कि डिपो होल्डर ने फरवरी माह में भी गैर क़ानूनी ढंग से राशन उठाते समय कुछ लोगों के हस्ताक्षर करवाए थे, जिसमे लिखा था की डिपो होल्डर से हमें राशन समय पर उपलब्द हो चूका है।
शिकायतकर्ताओ का आरोप है कि डिपो होल्डर पिछले लंबे समय से राशन वितरण में अनिमितितीताए बरत रहा है और राशन कार्ड धारकों के साथ अभद्र व्यवहार करता आ रहा है। लोगो ने तंग आकर डिपो होल्डर की शिकायत डीसी सिरमौर से भी की थी। जांच के दौरान चौरस डिपो में राशन शोर्ट पाया गया और मार्च माह में पुलिस ने डिपो होल्डर से अवैध रूप से संचित किया हुआ चावल व गेहूं बरामद किया था, मगर आज तक विभाग ने डिपो होल्डर के खिलाफ कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई है।
डिपो होल्डर की व्यवहार से परेशान लोगो ने बताया कि वह डीसी सिरमौर से दोबारा शिकायत करेगे। यदि जरूरत पड़ी तो डिपो होल्डर के खिलाफ पूरी पंचायत सड़को पर उतर कर धरना प्रदर्शन करेगी। तहसीलदार नौहराधार सितेंदर जीत सिंह ने यंगवार्ता को बताया कि देवना पंचायत का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को उनसे मिला था। उन्होंने लोगो को आश्वस्त किया कि खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण करेगे और उसकी रिपोर्ट तुरंत डीसी सिरमौर को भेजेंगे