डिपुओं में बांटने से पहले आटा-दाल के सैंपलिंग के विभाग ने फूड एवं सिविल ऑफिसर्ज को दिए निर्देश
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 21-07-2021
सरकारी डिपुओं में हर माह आटे का सैंपल लेना अनिवार्य कर दिया गया है। इस संबंध में विभाग ने जिला, ब्लॉक व सभी फूड एवं सिविल ऑफिसर्ज को आदेश जारी कर दिए है। इसके अनुसार डिपुओं के दाल, आटे, नमक, चावल, रिफाइंड, तेल का क्वालिटी चैक हर माह होगा।
उसके बाद ही लोगों को राशन वितरित किया जाएगा। अहम यह है कि अगर डिपुओं में आने वाला राशन घटिया होगा, तो गोदामों से भी सैंपल भरे जाएंगे। बता दें कि इस बाबत खाद्य आपूर्ति विभाग के निदेशक केसी शर्मा की ओर से आदेश जारी हो गए हैं।
आदेशों में साफ किया गया है कि डिपुओं में राशन की क्वालिटी में किसी भी तरह की कोई मिलावट नहीं होनी चाहिए। बता दें कि विभाग की ओर से जारी किए आदेशों में जिला नियंत्रक खाद्य आपूर्ति मामले को हर माह 18 निरीक्षण डिपुओं में करने होंगे।
इसके साथ ही जिला नियंत्रक को हर माह पूरे राशन के तीन सैंपल लेना भी अनिवार्य किया गया है। फूड के ब्लॉक इंस्पेक्टर को 48 मौके पर निरीक्षण करने को कहा है। अहम यह है कि ब्लॉक इंस्पेक्टर को हर माह दो सैंपल लेने होंगे, जिसमें से एक सैंपल आटे का लेना अनिवार्य होगा।
खाद्य आपूर्ति विभाग ने साफ किया है कि अगर अब सरकारी डिपुओं में राशन अच्छी क्वालिटी का न हुआ, तो ऐसे में संबधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया जाएगा।
फिलहाल विभाग की ओर से सभी फूड जिला नियंत्रक से लेकर ब्लॉक लेवल तक के इंस्पेक्टर को रिमाइंडर जारी कर दिया गया है। अब हर माह विभाग में निरीक्षण से लेकर सैंपल की रिपोर्ट चैक होगी।