नवीन शर्मा ने बजूरी में मशरूम प्रशिक्षण का किया शुभारंभ
भाजपा के बिलासपुर प्रभारी नवीन शर्मा ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत बजूरी में हिम आंचल एजूकेशन वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित किए जा रहे मशरूम प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 06-05-2022
हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के प्रदेश समन्वयक और भाजपा के बिलासपुर प्रभारी नवीन शर्मा ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत बजूरी में हिम आंचल एजूकेशन वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित किए जा रहे मशरूम प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि यह ट्रेनिंग महिलाओं को मुफ्त करवाई जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार करके उन्हें स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाना है। नवीन शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को आत्मनिर्भर बनाने के सपने को साकार करने के लिए इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
नवीन शर्मा ने शुक्रवार को ही गांव डबरेड़ा और ताल पंचायत के गांव अमनेड़ में युवाओं के साथ युवा चौपाल कार्यक्रम के अंतर्गत संवाद किया और युवाओं की समस्याओं को सुना। नवीन शर्मा ने डबरेड़ा में मंदिर के लिए एक लाख रुपये और डबरेड़ा युवक मंडल तथा अमनेड़ युवक मंडल को दस-दस हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की।
इस कार्यालय का भवन बन कर तैयार हो गया है। शीघ्र ही इसका उदघाटन भी कर दिया जाएगा। इस भवन में कौशल विकास निगम के माध्यम से युवाओं की करियर काउंसलिंग भी की जाएगी।