सिरमौर में आयुर्वेदिक विभाग ने 2145 से अधिक आयुष किट किए वितरित
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 16-05-2020
जिला सिरमौर में 2145 से अधिक आयुष किट जिला में होम क्वारंटाइन किए गए व्यक्तियों और कोरोना वारियर्स जिनमें पुलिस कर्मचारी, स्वास्थ्य कर्मचारी, सफाई कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर उपलबध करवाई गई है। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डॉ. आर. के. परूथी ने दी।
उन्होने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा आयुष किट लॉन्च करने के उपरान्त जिला सिरमौर में भी आयुष किट लॉन्च किया गया और जिला में 17 मई, 2020 से पहले आबंटित करने का लक्ष्य रखा गया था जिसके तहत होम क्वरंटाईन किए गए व्यक्तियों और कोरोना वारियर्स को प्राथमिकता के आधार पर यह किट उपलब्घ करवाया जा रहा है।
इस आयुष किट में समशमनी वटी -250 एमजी, आयुष काढ़ा और आर्सेनिक एल्बम -30 (होम्योपैथिक) शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आयुष काढ़ा में तुलसी, दालचीनी, सौंठ और कालीमिर्च जैसे प्राकृतिक तत्व शामिल हैं।
यह आयुष किट इन लोगों में प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मददगार साबित होगी। उन्होने बताया कि जिला सिरमौर में अब तक 2145 से अधिक लोगों को यह किट उपलब्ध करवाई जा चुकी है जिसमें नाहन व पांवटा शहरी क्षेत्र में 198 और 158 होम क्वरंटाईन किए गए लोग शामिल है।
इसके अतिरिक्त 1790 से अधिक कोरोना वारियर्स को भी अब तक यह किट उपलब्ध करवा दी गई है। इस किट को शिलाई, पांवटा साहिब, राजगढ, नाहन, पच्छाद तथा संगडाह में उपलब्ध करवाने के लिए छः नोडल अधिकारियों के अंतर्गत सात टीमों का गठन आयुर्वेदिक विभाग ने किया है।
उन्होने बताया कि जिला के सभी पंचायतों में आगामी दिन में यह किट होम क्वरंटाईन किये व्यक्तियों व दस साल से कम उम्र के बच्चों और 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों को उपलब्ध करवा दी जाएगी।