यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 29-01-2022
कार्यस्थल पर महिला पुलिसकर्मी से यौन उत्पीड़न के आरोप में फंसे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीर ठाकुर की मुश्किलें फिर से बढ़ गई हैं। ठाकुर के खिलाफ पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चल रही विभागीय जांच पूरी हो गई है और जल्द ही इसे सरकार को सौंपा जाएगा।
सूत्रों का कहना है कि फिलहाल जांच अधिकारी ने जांच पूरी कर रिपोर्ट आला अधिकारियों को सौंप दी है, जिसकी स्क्रूटनी की जा रही है। जांच में दर्ज बयानों, तथ्यों व निष्कर्ष के आधार पर सरकार प्रवीर ठाकुर पर कार्रवाई पर फैसला लेगी।
जानकारों का कहना है कि अगर जांच रिपोर्ट ठाकुर के खिलाफ हुई तो नौकरी भी जा सकती है। बता दें, इससे पहले कार्यस्थल पर महिला कर्मी से यौन उत्पीड़न के मामले में जांच के खिलाफ ठाकुर ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कोर्ट ने ठाकुर की दलीलों का संज्ञान लेते हुए गलत प्रक्रिया अपनाए जाने के चलते खारिज कर दिया था।
हाईकोर्ट से पहले राहत मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय ने प्रवीर के खिलाफ एआईजी पुलिस मुख्यालय की अध्यक्षता वाली एक कमेटी को कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की शिकायत की जांच का जिम्मा सौंपा गया था। इस कमेटी ने पुलिस में दर्ज एफआईआर से इतर मामले की जांच की है।
जांच रिपोर्ट डीजीपी के जरिये एडिशनल एसपी के नियोक्ता यानी सरकार को जाएगी। वहीं, सीआईडी पहले ही मामले में दर्ज एफआईआर की जांच पूरी कर स्थानीय अदालत में चार्जशीट दाखिल कर चुका है।