तेंदुए की दहशत से सहमे ग्रामीण, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो
सोलन में मंगलवार देर रात तेंदुआ व उसके बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 01-12-2021
सोलन में मंगलवार देर रात तेंदुआ व उसके बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इससे स्थानीय लोग अधिक भयभीत हो हुए हैं। जिला सोलन के अधिकतर क्षेत्र आजकल भय के साये में जीवन व्यतीत कर रहा हैं।
गौर हो कि सोलन के नौणी , कसौली , सबाथू सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों में पिछले कुछ दिनों से तीन से चार तेंदुए बेखौफ होकर में दिन-रात घूमते नजर आ रहे हैं।
गांव के लोगों ने बताया कि सुबह शाम इनके दहाड़ने की आवाजें आती रहती हैं, जिस कारण लोग डर के कारण अपने खेत खलिहानों और घासनियों में भी काम करने नहीं जा पा रहे हैं।
डीएफओ सोलन श्रेष्ठ ने लोगों से अपील की है कि जब तक तेंदुए का भय बना हुआ है, सभी सावधानी बरतें। बहुत जल्दी वन विभाग कोई आवश्यक कार्रवाही अमल लाएगा।