तीसरे दिन भी नहीं मिला भँवर में डूबा युवक , नाकाम रहे देसी गोताखोर
यंगवार्ता न्यूज़ - श्रीरेणुकाजी 05-06-2020
सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के पालर खड्ड के भंवर में डूबे युवक को शुक्रवार को तीसरे बाद भी पुलिस प्रशासन ढूंढने में नाकाम रहे। देवामानल गांव में अपनी बहन के घर गया मंडोली गांव का 17 वर्षीय अभिषेक बुधवार दोपहर खड्ड में नहाते वक्त में डूब गया था।
संगड़ाह पुलिस द्वारा पांवटा से लाए गए गोताखोर शुक्रवार को भी उसे ढूंढने में नाकाम रहे। शुक्रवार को आईपीएच विभाग द्वारा खड्ड के पानी के बहाव को डायवर्ट करने की नाकाम कोशिश भी की गई।
पांवटा से लाए गए उक्त देसी गोताखोरों को चूड़धार चोटी से निकलने वाले पालर खड्ड के तेज वहाव का अंदाजा अथवा आदत नहीं होने के चलते जानकारी के अनुसार वह कुंड अथवा भंवर में स्थानीय तैराकों की तरह यहां गोते लगाते नही देखे गए।
युवक के परिजनों व क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा दो दिन से प्रशासन व हिमाचल सरकार से एनडीआरएफ, सेना अथवा विशेषज्ञ गोताखोरों को बुलाकर शव निकालने की अपील की जा रही है। लोग अब तक बड़े अधिकारियों के घटनास्थल पर न पंहुचने पर भी सवाल उठाने लगे हैं।
डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा ने बताया कि, शुक्रवार को दोबारा सर्च आपरेशन चलाए जाने के बावजूद उक्त युवक नहीं मिल सका। जल शक्ति विभाग की मदद द्वारा पाइपें लगाकर हांलांकि खड्ड के बहाव को डायवर्ट करने की कोशिश की गई, मगर बारिश होने के चलते कोशिश नामक रही।
एसडीएम संगड़ाह आईएएस राहुल कुमार के अनुसार उपायुक्त सिरमौर से उक्त युवक को निकालने के लिए एनडीआरएफ अथवा सैना की मदद लेने की सिफारिश की गई है।