तीन युवकों ने पेश की मिसाल , सेनेटाइज किया पूरा गांव
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 13-04-2020
वैश्विक आपदा के इस अवसर पर जब लोग घर पर लॉकडाउन है। ऐसे मे लोग भी जितना योगदान दे सकते दे रहे हैं। पच्छाद विकास खंड की बडू सहिब पंचायत के लाना मछेर के तीन युवाओं ने सोमवार को बैसाखी के मौके पर अपने पूरे गांव को सेनेटाइज करने का फैसला लिया।
जानकारी के अनुसार मछेर गांव के अनुज परमार, अनिल परमार और अजीत परमार ने सोमवार सुबह से ही गांव में दो दर्जन से अधिक घरों को सेनेटाइज किया। स्थानीय लोगों ने युवाओं की इस सेवा कार्य की सराहना की है।
सीनियर सिटीजन कुसुम परमार, कमला परमार और मछेर कि वार्ड पंच सुमन ने बताया कि कोरोना वायरस आपदा के मौके पर गांव में ऐसे अभियान चलने चाहिए ताकि इस आपदा से यदि हम अपने अपने गांव को संक्रमण से बचा ले तो भी हमारा समाज के लिए बड़ा योगदान है।
ऐसे प्रयासों से हमारे प्रधानमंत्री का सपना सच होगा करोना से डरना नही उसे हराना है। अनुज, अनिल और अजीत ने बताया कि कोरोना से जंग है लेकिन थकना नही हारना नही साहस रखे हम अवश्य विजयी होंगे। इसी दिशा में आज उन्होंने समाज के प्रति नैतिक जिम्मेदारी के तहत अपने गांव को सेनेटाइज किया।