तीर्थ स्थल श्री नयनादेवी में श्रद्धालुओं को आरटीपीसीआर या वैक्सीन का प्रमाण दिखाने पर मिलेगा प्रवेश

हिमाचल प्रदेश के विख्यात तीर्थ स्थल श्री नयनादेवी जी में शारदीय नवरात्रों की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंदिर को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है। लगभग 19 महीने बाद प्रशासन ने श्रद्धालुओं को हवन कुंड में आहुतियां डालने की अनुमति प्रदान

तीर्थ स्थल श्री नयनादेवी में श्रद्धालुओं को आरटीपीसीआर या वैक्सीन का प्रमाण दिखाने पर मिलेगा प्रवेश

यंगवार्ता न्यूज़ -ऊना   05-10-2021

हिमाचल प्रदेश के विख्यात तीर्थ स्थल श्री नयनादेवी जी में शारदीय नवरात्रों की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंदिर को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है। लगभग 19 महीने बाद प्रशासन ने श्रद्धालुओं को हवन कुंड में आहुतियां डालने की अनुमति प्रदान की है। 

जबकि बैठकर हवन करने पर मनाही होगी। श्रद्धालुओं को आरटी पीसीआर या वैक्सीन की दोनों डोज का प्रमाण दिखाना होगा। नवरात्रों के दौरान पूरे नयनादेवी क्षेत्र को 9 सेक्टरों में बांटा गया है। 6 सेक्टर अधिकारी सेवाएं देंगे। 

डीएसपी नयना देवी पूर्णचंद्र को पुलिस मेला अधिकारी और एसडीएम नयनादेवी को मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है। उपायुक्त पंकज राय के अनुसार श्रद्धालु मंदिर में स्थित हवन कुंड में बैठकर हवन तो नहीं कर पाएंगे लेकिन प्रसाद की आहुतियां डाल सकेंगे।