तड़के ही फर्नीचर व इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में लगी आग , 25 लाख से अधिक का नुकसान

सुबाथू छावनी के साथ लगते नयानगर में शुक्रवार सुबह करीब पौने छह बजे एक फर्नीचर व इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में आगजनी की घटना से करीब 25 लाख का नुकसान हो गया

तड़के ही फर्नीचर व इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में लगी आग , 25 लाख से अधिक का नुकसान

 

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  15-04-2022
 
सुबाथू छावनी के साथ लगते नयानगर में शुक्रवार सुबह करीब पौने छह बजे एक फर्नीचर व इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में आगजनी की घटना से करीब 25 लाख का नुकसान हो गया। आग को बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग कुठाड़ से दो व सोलन से एक फायर गाड़ी ने आकर करीब सवा आठ बजे आग पर काबू पाया। अग्निशमन केंद्र कुठाड़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 5:50 पर आगजनी की सूचना मिलते ही दो फायर गाड़ियां मौके के लिए रवाना हुई। 
 
इसमें लीडिंग फायरमैन राजेश कुमार, फायरमैन कायरान, गृहरक्षक बबली, खेमराज, चालक गोपाल भाटिया व खेमचंद, वहीं सोलन से लीडिंग फायरमैन पवन कुमार, फायरमैन अरुण कुमार, रणजीत सिंह, अशोक कुमार, गृहरक्षक राजेश कुमार व चालक वीरेंद्र कुमार सभी ने मिलकर करीब आठ बजकर दस मिनट बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया था। यह मकान उर्वशी का है, लेकिन किराये पर नवीन थापा ने ले रखा है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहींलग पाया है।
 
गौरतलब है कि गर्मियों के मौसम में आगजनी की घटनाओं में एकाएक वृद्धि हो जाती है। तीन दिन पहले ही कसौली छावनी के हेरिटेज मार्किट में भी सुबह साढ़े पांच बजे आग भड़क गई थी, जिस पर सेना के जवानों की मुस्तैदी के चलते समय रहते काबू पा लिया गया था।