द रोज आर्कीड वर्ल्ड स्कूल में भव्य परेड के साथ गणतंत्र दिवस का आगाज.....

देशभर में जहाँ गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तो वहीं हर वर्ष की भांति स्कूलों में रंगारंग कार्यक्रम,लघु नाटिका व ध्वजारोहण कर भव्य परेड के साथ गणतंत्र दिवस आयोजन किया गया , जिसमें बच्चे भी बड़े उत्सुक नजर आये

द रोज आर्कीड वर्ल्ड स्कूल में भव्य परेड के साथ गणतंत्र दिवस का आगाज.....

छात्र ही भारत के भविष्य की नींव, प्रधानाचार्य ममता सैनी ने किया छात्रों का मार्गदर्शन.....

यंगवार्ता न्यूज़ - पावंटा साहिब      26-01-2023

देशभर में जहाँ गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तो वहीं हर वर्ष की भांति स्कूलों में रंगारंग कार्यक्रम,लघु नाटिका व ध्वजारोहण कर भव्य परेड के साथ गणतंत्र दिवस आयोजन किया गया , जिसमें बच्चे भी बड़े उत्सुक नजर आये ।

इसी कड़ी में द रोज आर्किड वर्ल्ड स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह धूम धाम से मनाया गया, जिसमें बतौर अतिथि स्कूल की प्रधानाचार्य ममता सैनी ने शिरकत की। बता दे की गणतंत्र दिवस की भव्य परेड में आठवीं से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

वहीं कक्षा तीसरी से ग्यारहवीं तक के विद्यार्थियों ने "ए वतन तेरे लिए""जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़िया" "भारत का रहना वाला हूं " "छोड़ो कल की बात" "ए मेरे वतन के लोगों" जैसे देशभक्ति गानों पर रंगारंग प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी।

इस मौके पर स्कूल के निदेशक  ललित शर्मा, निदेशक शैक्षणिक अंजू अरोड़ा, प्रधानाचार्य ममता सैनी ने इस शुभ दिन पर शिक्षकों और छात्रों को बधाई दी।
उन्होंने सम्बोधन देते हुए छात्रों को भारत के एक जिम्मेदार नागरिक बनने और भारत के विकास में योगदान करने के लिए मार्गदर्शन किया।