दो वर्षीय बीएड कोर्स में दाखिले के लिए आज 56 केंद्रों में 16091 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

दो वर्षीय बीएड कोर्स में दाखिले के लिए आज 56 केंद्रों में 16091 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   21-08-2021

दो वर्षीय बीएड कोर्स में दाखिले के लिए आज प्रवेश परीक्षा होगी। प्रवेश परीक्षा में 16091 उम्मीदवार बैठेंगे। शनिवार को होने वाली प्रवेश परीक्षा में कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग में बैठाया जाएगा।

यह प्रवेश परीक्षा प्रदेश भर में स्थापित 56 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। एडमिट कार्ड विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं।

उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड साथ लाना होगा। एडमिट कार्ड उन्हीं उम्मीदवारों के जारी हुए हैं, जिन्होंने तय तिथि तक फीस सहित ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी की थी।

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. जेएस नेगी ने बताया कि जिन उम्मीदवारों को चंबा मिलेनियम बीएड. कालेज मुगला हरदासपुर आबंटित किया गया था, लेकिन उक्त कालेज वहां से नए कैंपस में स्थानांतरित कर दिया गया है। 

इसके दृष्टिगत संबंधित उम्मीदवार उक्त कालेज के नए कैंपस के नए पते पर परीक्षा देने के लिए पहुंचे। उक्त कालेज नया पता चंबा मिलेनियम बीएड कालेज गांव लबकाना, डाक सरू है। 

परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि इससे संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार दूरभाष पर कार्यालय समय के दौरान 0177-2833588 और 0177-2830891 पर संपर्क कर सकते हैं।