देखते ही देखते स्वाह हो गई किसान की वर्ष भर की मेहनत , भीषण आग से 25 बीघा में खड़ी गेहूं की फसल राख

पांवटा साहिब के पातलियों पंचायत बिजली की स्पार्किंग से खेतों में खड़ी गहि की फसल आगजनी की भेंट चढ़ गई

देखते ही देखते स्वाह हो गई किसान की वर्ष भर की मेहनत , भीषण आग से 25 बीघा में खड़ी गेहूं की फसल राख
 
अंकिता नेगी - पांवटा साहिब  19-04-2022

पांवटा साहिब के पातलियों पंचायत बिजली की स्पार्किंग से खेतों में खड़ी गहि की फसल आगजनी की भेंट चढ़ गई।  जानकारी के मुताबिक पातलियों पंचायत में तीन किसान प्रधान सजन सिंह , निर्जन सिंह ,ओम प्रकाश ,चतर सिंह,दया सिंह के खेत में बिजली की 33 केवी की लाइन से में स्पार्किंग होने से गेहूं की फसल में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। पातलियों के प्रधान सजन सिंह ने बताया कि केवी लाइन में स्पार्किंग होने से 25 बीघा गेहूं के खेत में लाखों की गेहूं जल कर राख हो गई है।
 
उन्होंने बताया कि नुकसान और भी ज्यादा हो सकता था पर फायर ब्रिगेड ने पहुंच कर तुरंत आग पर काबू पाया है। सूचना मिलते ही आस पड़ोस के लोगों ने मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के लिए खेत में ट्रैक्टर से फसल को दबाया गया। ताकि आग आगे की ओर न बढ़े। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। सूचना मिलने पर पुलिस व पटवारी भी मौका पर पहुंचे। इस दौरान वहां उस्पस्थित लोगो ने बताया की खेतो के पास खड़ी कई गाड़ियों को आग लगने के बाद उनके शीशे तोड़ कर वहां से हटाया गया।
 
पीडि़त किसानो ने बताया कि लाखो रुपए का नुकसान हुआ है। गौरतलब है कि इससे पहले भी आधा दर्जन अन्य गांवों में गेहूं की फसल जल चुकी है। इस दौरान गांव के लोगों ने बताया की बिजली बोर्ड के अधिकारियों को कई बार तारो को हटाने के लिये शिकायत की गई है पर विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है।