दिनदहाड़े हुई फायरिंग मामले में आरोपी गिफ्तार, पुलिस को हथियार भी बरामद : डीएसपी
पांवटा साहिब में एक व्यक्ति से मारपीट और फायरिंग के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है इसमें हथियार भी पुलिस को बरामद
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 23-12-2022
पांवटा साहिब में एक व्यक्ति से मारपीट और फायरिंग के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है इसमें हथियार भी पुलिस को बरामद हुए है।
बता दें कि तीनों ही आरोपी बांग्ला साहिब के बताए जा रहे हैं जिनके पास से कई धारदार हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। इन आरोपियों में दीपक चौधरी पुत्र अमनदीप निवासी राजबन नज्द लॉ देवी मन्दिर तहसील पावँटा साहिब, जिला सिरमौर व उम्र 22 वर्ष जबकि दूसरा आरोपी गौरव पुत्र अनुराग निवासी गाँव अम्बोया, डाकघर राजपुर, तहसील पावंटा साहिब, जिला सिरमौर व उम्र 19 वर्ष तीसरा आरोपी साजिद उर्फ काका पुत्र श्री शराफत अली निवासी पुरुवाला, डाकघर गोरखूवाला, तहसील पावंटा साहिब, जिला सिरमौर व उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि इस पूरे मामले को लेकर डीएसपी रमाकांत स्वयं धरातल पर काम कर रहे थे लगातार सीसीटीवी और पुलिस खबरों से सूचनाएं प्राप्त कर तुरंत कार्रवाई कर रहे थे पूरी पुलिस टीम इस मामले पर लगातार कार्रवाई कर रही थी नतीजा यह निकला कि वारदात के रोज से ही आरोपियों पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लेना शुरू कर दिया था।
डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों को 26-12-22 तक पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर किया गया है,आरोपियों से लोहा / पाईप व खून अलूदा डन्डा भी कब्जे में लिया गया है।