दलगत राजनीति से ऊपर उठकर क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए करेंगे कार्य : रोहित ठाकुर
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज कोटखाई उपमंडल की ग्राम पंचायत पुडग के गांव चमोत्रा में 2 करोड़ 95 लाख रुपए से निर्मित होने वाली उठाऊ सिंचाई योजना का शिलान्यास किया। उन्होंने पुडग में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान राज्य सरकार दलगत राजनीति से ऊपर उठकर क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए कटिबद्ध है और हर वर्ग एवं हर क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 15-06-2023
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज कोटखाई उपमंडल की ग्राम पंचायत पुडग के गांव चमोत्रा में 2 करोड़ 95 लाख रुपए से निर्मित होने वाली उठाऊ सिंचाई योजना का शिलान्यास किया। उन्होंने पुडग में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान राज्य सरकार दलगत राजनीति से ऊपर उठकर क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए कटिबद्ध है और हर वर्ग एवं हर क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी जाएगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में किसानों के लिए सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि उनकी आय में इजाफा हो सके और पेयजल आपूर्ति को सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ बनाया जाएगा और सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को हर संभव सुविधा प्रदान की जाएगी।