दिल्ली में हुई राष्ट्रीय टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम बनी उपविजेता 

देश की राजधानी दिल्ली में हुई राष्ट्रीय टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम उपविजेता बनी। यह मुकाबला मुंबई और हिमाचल के बीच खेला गया। प्रतियोगिता में देश के 12 राज्यों की टीमों ने भाग लिया

दिल्ली में हुई राष्ट्रीय टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम बनी उपविजेता 

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन    16-05-2022

देश की राजधानी दिल्ली में हुई राष्ट्रीय टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम उपविजेता बनी। यह मुकाबला मुंबई और हिमाचल के बीच खेला गया। प्रतियोगिता में देश के 12 राज्यों की टीमों ने भाग लिया। 

मुंबई और हिमाचल की टीम फाइनल में पहुंची थी। फाइनल में हिमाचल टीम मुंबई से 20 रन से हार गई। इससे पहले प्रदेश की टीम ने 2019 में चंडीगढ़ में हुई प्रतियोगिता में विजेता का खिताब जीता था। 

फाइनल में हिमाचल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। मुंबई टीम ने सात विकेट खोकर 10 ओवर में 94 रन बनाए। जवाब में हिमाचल की टीम 74 के स्कोर पर ढेर हो गई। 

हिमाचल टेनिस क्रिकेट संघ के उपप्रधान और उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला सोलन देवकांत प्रकाश खाची ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों को करीब एक माह का प्रशिक्षण दिया गया था। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य खेल प्रतिभा को निखारना है। यह मैच 125 ग्राम की टेनिस गेंद से खेले गए। 

उपविजेता रहने पर टीम के सभी सदस्य सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से मिले और उन्हें खेल में टीम की ओर से किए प्रदर्शन के बारे में अवगत करवाया। केंद्रीय मंत्री ने टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी और आगामी मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कहा।

टेनिस क्रिकेट टीम में हिमाचल से सुरेश शर्मा (कप्तान), रोशन चौहान (उप कप्तान), वीरेंद्र कश्यप, नीरज, विशाल वर्मा, गौतम शर्मा, रोहित शर्मा, ललित शर्मा, अनुराग शर्मा, कार्तिक मेहता, यशस्वी मेहता, अशीष परसैक और अंकित चौधरी शामिल थे। वीरेंद्र शर्मा कोच, जशु लेक्टा और प्रबंधक में सहायक राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी सोलन राजेंद्र मोल्टा शामिल रहे।