रेणुका जी-पांवटा मार्ग पर पलटी पिकअप 13 लोग घायल , पांच की हालत गंभीर हायर सेंटर रेफर

जिला सिरमौर के रेणुका जी पांवटा साहिब मार्ग पर रविवार दोपहर बाद श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप पलट गई जिससे 13 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को गंभीर अवस्था में सिविल हॉस्पिटल पांवटा साहिब में लाया गया जहां से पांच की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज अस्पताल नाहन रेफर कर दिया गया

रेणुका जी-पांवटा मार्ग पर पलटी पिकअप 13 लोग घायल , पांच की हालत गंभीर हायर सेंटर रेफर
 
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  21-05-2023
 
जिला सिरमौर के रेणुका जी पांवटा साहिब मार्ग पर रविवार दोपहर बाद श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप पलट गई जिससे 13 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को गंभीर अवस्था में सिविल हॉस्पिटल पांवटा साहिब में लाया गया जहां से पांच की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज अस्पताल नाहन रेफर कर दिया गया है। 
 
 
जानकारी के मुताबिक देहरादून के रहने वाले यह श्रद्धालु हरिद्वार से मां की मूर्ति लेकर स्नान के लिए रेणुका गए थे , जहां से स्नान के बाद मां की ज्योति लेकर वापस देहरादून लौट रहे थे। इसी दौरान सतौन के समीप मानल पास अचानक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई , जिससे 13 लोग घायल हो गए हैं।  बताते हैं कि पिकअप में 15 श्रद्धालु सवार थे जो रेणुका जी से वापस देहरादून जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक देहरादून के रहने वाले श्रद्धालु हरिद्वार से मां की मूर्ति लाए थे स्थापना से पूर्व मां रेणुका कि ज्योति लेकर वापस देहरादून जाना था लेकिन अचानक यह दर्दनाक हादसा हो गया। 
 
 
इस हादसे में ड्राइवर जयपाल, अमन , राजपाल, विक्रम, दर्शन, जसवीर, पप्पू धीमान, सोबन दास, अंजली, गडवीर, नवीन , रीजुल और जसवीर आदि घायल हुए है। यह सभी लोग घायल सभी लोग विकास नगर, बिन्दोली, नवाबगढ, देहरादून के बताए जा रहे हैं। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है। घायलों को लाया गया जहां पर इनका उपचार चल रहा है। सिविल अस्पताल में तैनात डॉक्टर तुषार ने बताया कि रेणुका जी मार्ग पर एक पिकअप पलटने से 13 लोग घायल हुए हैं। 
 
 
जिन्हे अस्पताल लाया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की हालत गंभीर है जिसके चलते उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। उधर मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने कहा कि सड़क हादसे में करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।