बेहतर रहा शहीद कल्याण सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ का जमा दो का रिजल्ट 

जिला सिरमौर उपमंडल शिलाई शिक्षा खंड बकरास के अंतर्गत शहीद कल्याण सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ के बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने मार्च माह में संचालित की गई बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन

बेहतर रहा शहीद कल्याण सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ का जमा दो का रिजल्ट 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई  22-05-2023
 
जिला सिरमौर उपमंडल शिलाई शिक्षा खंड बकरास के अंतर्गत शहीद कल्याण सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ के बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने मार्च माह में संचालित की गई बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। शहीद कल्याण सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ के प्रधानाचार्य राम भज शर्मा ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं में कला संकाय का परीक्षा परिणाम 82 प्रतिशत , जबकि वाणिज्य संकाय का परीक्षा परिणाम 94 प्रतिशत रहा। 
 
 
यदि कला संकाय की बात की जाए तो कला संकाय में शीतल शर्मा एवं गौतम ने 455 अंक (91 प्रतिशत) लेकर प्रथम स्थान , नरेंद्र कुमार ने 434 (86.8 प्रतिशत  ) अंक लेकर द्वितीय एवं सरोजिनी ने 430 अंक (86 प्रतिशत  ) लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी कड़ी में वाणिज्य संकाय में सुरेंद्र कुमार ने 404 (80.8 प्रतिशत  ) प्रथम स्थान, पिंकू 384 (76.8 प्रतिशत  ) द्वितीय स्थान एवं सुमित पोजटा ने 377 अंक (75.4 प्रतिशत  ) लेकर तृतीय स्थान हासिल किया है।
 
 
 प्रधानाचार्य राम भज शर्मा ने कहा कि कला संकाय में कुल 76 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे जिनमें 52 विद्यार्थी उत्तीर्ण , 3 विद्यार्थी अनुतीर्ण जबकि 14 विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट आई है। इसी तरह वाणिज्य संकाय में परीक्षा में कुल 17 विद्यार्थी बैठे थे जिनमें 16 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए , जबकि एक विद्यार्थी की कंपार्टमेंट आई है।राम भज शर्मा ने कहा कि यदि कंपार्टमेंट को शामिल किया जाए बोर्ड परीक्षाओं में बैठे 93 विद्यार्थियों में से मात्र 3 ही विद्यार्थी असफल हुए हैं। कुल मिलाकर परीक्षा परिणाम संतोषजनक रहा।