सेकंड इंडो नेपाल कराटे टूर्नामेंट में द यूरो डाइट वर्ल्ड स्कूल ने जीते 15 मेडल 

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आयोजित सेकंड इंडो नेपाल कराटे टूर्नामेंट में पांवटा साहिब के द यूरो डाइट वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने 15 पदक जीतकर जिला और प्रदेश का नाम रोशन किया

सेकंड इंडो नेपाल कराटे टूर्नामेंट में द यूरो डाइट वर्ल्ड स्कूल ने जीते 15 मेडल 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  22-05-2023
 
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आयोजित सेकंड इंडो नेपाल कराटे टूर्नामेंट में पांवटा साहिब के द यूरो डाइट वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने 15 पदक जीतकर जिला और प्रदेश का नाम रोशन किया है। 
 
 
19 और 20 मई को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आयोजित भारत नेपाल कराटे टूर्नामेंट में यूरो डाइट वर्ल्ड स्कूल पांवटा साहिब के छात्रों ने भाग लिया , जिसमें स्कूल के खिलाड़ियों ने तीन रजत और 12 कांस्य पदक जीते हैं। 
 
 
द यूरो डाइट स्कूल पांवटा साहिब के निदेशक और प्रिंसिपल राजेंद्र ने बताया कि 19 और 20 मई को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आयोजित भारत नेपाल कराटे टूर्नामेंट प्रतियोगिता में स्कूल के छात्रों ने भाग लिया जिसमें छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन कर 15 मेडल हासिल किए हैं। 
 
 
उन्होंने कहा कि कराटे प्रतियोगिता में अक्षय चौहान , दृष्टि चौहान और तृप्ति चौहान ने सिल्वर मेडल जीते हैं , जबकि पुष्पेंद्र चौहान , जयंत चौहान,  कैलाश चौधरी , शाश्वत ठाकुर , मोहम्मद मेराज , तृप्ति अग्रवाल , रीत तिवारी , अरमान खान और कशिश ने कांस्य पदक जीतकर जिला और स्कूल का नाम रोशन किया है। 
 
 
उन्होंने कहा कि द यूरो डाइट वर्ल्ड स्कूल पांवटा साहिब के छात्र शिक्षा के साथ-साथ खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भी हिस्सा लेते हैं