अंकिता नेगी - पांवटा साहिब 30-09-2022
देवभूमि हिमाचल में भाजपा के कथित नेता का एक धमकी भरा ऑडियो वायरल हो रहा है , जिसमें स्कूल के एक प्रधानाचार्य को अफगानिस्तान भेजने की बात हो रही है ,आडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा हैं।
पांवटा साहिब से सक्रिय कांग्रेस युवा नेता प्रदीप चौहान ने ऑडियो वायरल मामले में कार्रवाई की मांग उठाई हैं। उन्होंने कहा देवभूमि हिमाचल प्रदेश शांतिप्रिय राज्य है , लेकिन भाजपा के कुछ नेताओं की वजह से यहां का माहौल खराब होता जा रहा है।
प्रेस बयान जारी बयान में प्रदीप चौहान ने कहा कि देर रात भाजपा के नेता की एक ऑडियो वायरल होने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा की गुंडागर्दी हिमाचल में बढ़ती जा रही है। भाजपा के वरिष्ठ नेता चंबा के विधायक का एक ऑडियो वायरल होने के बाद स्पष्ट तौर पर कहा जा सकता है कि भाजपा के नेता अधिकारियों को डरा रहे हैं।
जिसकी वजह से हिमाचल का माहौल दिन प्रतिदिन खराब होता जा रहा है। प्रदीप चौहान ने प्रदेश की जयराम सरकार से कहा कि ऐसे चंबा और सिरमौर के नेताओं को पार्टी से तुरंत बाहर निकाल देना चाहिए ताकि, हिमाचल का माहौल खराब ना हो।
साथ ही भाजपा की छवि साफ-सुथरी रहे, नहीं तो आने वाले समय में जनता इसका जवाब देगी, जो नेता अधिकारियों को धमकाते हैं उन्हें जनता माफ नहीं करेगा। हालांकि भाजपा के उक्त नेता का ऑडियो वायरल होने पर भाजपा सरकार क्या ऐसी गंदगी को पार्टी से बाहर फेंकेगी या फिर पार्टी में ही रखेगी।
गौर हो की उक्त नेता हमेशा ही सुर्खियों में बना रहता है। यदि इसी तरह नेता अधिकारियों, कर्मचारियों, और स्कूल स्टाफ को धमकाते रहेंगे तो वह काम कैसे करेंगे।