राहत : हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत 5 हजार परिवारों को सप्ताह में एक अतिरिक्त सिलेंडर मिलेगा मुफ्त
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 26-06-2020
करसोग में हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत सरकार से निशुल्क गैस कनेक्शन प्राप्त करने वाले उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। उपमंडल में एक सप्ताह के भीतर ऐसे उपभोक्ताओं गैस सिलेंडर मुफ्त में रिफिल होगा।
इस बारे में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने करसोग में स्थित सिविल सप्लाई कारपोरेशन की गैस एजेंसी को निर्देश जारी कर दिए हैं। गैस एजेंसी को भी इन आदर्शों की सख्ती से पालना करते हुए एक सप्ताह में एक अतिरिक्त सिलेंडर रिफिल करना होगा।
इसके बाद भी उपभोक्ताओं को ये सुविधा उपलब्ध नहीं होती है तो इस बारे में संबंधित खाद्य निरीक्षक को शिकायत की जा सकती है।
हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के उपभोक्ताओं को काफी पहले मुफ्त में एक अतिरिक्त रिफिल की सुविधा मिलनी थी, लेकिन प्रशासनिक कारणों की वजह से उपभोक्ताओं को लंबा इंतजार करना पड़ा। ऐसे में कोरोना संकट के दौरान गरीब परिवारों को पैसे देकर ही सिलेंडर रिफिल करना पड़ा।
जिसका अब विभाग ने कड़ा संज्ञान लिया है। गैस एजेंसी को भी इन आदेशों पर तुरन्त प्रभाव से अमल करने को कहा गया है। ताकि उपभोक्ताओं को अब और अधिक परेशानी न झेलनी पड़े।
हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के तहत 4, 848 परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन दिया गया है। इसमें गैस चूल्हा सहित एक रेगुलेटर, पाइप सहित साथ में सिलेंडर को रिफिल करके दिया गया था। अब सभी को रिफिल मिलेगा।
खाद्य निरीक्षक जगतराम का कहना है कि हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के तहत उपभोक्ताओं को एक सप्ताह में मुफ्त एक अतिरिक्त रिफिल मिल जाएगा। इस बारे गैस एजेंसी को तुरन्त प्रभाव से अतिरिक्त रिफिल जारी करने के आदेश जारी किए गए हैं।