हिमाचल को हिमाचल की जनता बनाएगी मॉडल : अनूप केसरी

हिमाचल को हिमाचल की जनता बनाएगी मॉडल : अनूप केसरी

अंकिता नेगी - पांवटा साहिब  04-09-2021

पांवटा साहिब में आम आदमी पार्टी की बैठक चुंगी नम्बर 6 मेंआयोजित हुई। जिसमें आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अनूप केसरी व मिक्का सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

बैठक में आगामी विधानसभा चुनाओं से लेकर केजरीवाल सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने हेतु विस्तार से चर्चा की गई।

अनूप केसरी का कहना है कि अब हिमाचल में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी उन्होंने आप के युवा कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि सभी व्यक्ति अपने साथ कम से कम दो लोगों को जोड़े और कहे की अब दिल्ली की तरह हिमाचल को भी मॉडल बनाना में सहयोग दे।

मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि अब हिमाचल की जनता भाजपा,कांग्रेस के विकास कार्यों को देख चुकी है अब महिलाओं के लिए बीएस में फ्री सुविधा, भ्र्ष्टाचार रोकने जैसे मुद्दों के लिए आप की सरकार बनेगी।

दिल्ली की तारीफ़ करते हुए कहा कि आज दिल्ली में आरटीओ ऑफिस में ताला लगा दिया गया है और यह सब केजरीवाल की देन है। इसके अतिरीक्त उन्होंने कहा कि हिमाचल में सीमेंट बनती है लेकिन जो उसके आस पास लोग रहते हैं। 

बच्चे रहते हैं वो होने वाले प्रदूषण से काफी परेशान है और झुग्गी झोपडी में रहने वाले लोगों के बच्चे अक्सर इस प्रदूषण से बीमार हो रहे हैं और यदि यह प्रदूषण खत्म करना है तो आप को जिताये ।

मौके पर मौजूद स्टेट कॉर्डिनेटर हिमाचल प्रदेश की मलिका का कहना है कि दिल्ली को दिल्ली की जनता ने मॉडल बनाया है,हिमाचल को हिमाचल की जनता मॉडल बनाएगी।

उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि जनता का मार्गदर्शन करें और उन्हें योजनाओं के बारे में बताए। उन्होंने कहा कि तीनों पार्टी के कार्यों का विश्लेषण करके देखे तभी आप की सरकार बनाये।

मालिका ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस बार हिमाचल में आप की सरकार बनेगी। इस मौके पर अनूप केसरी, इंद्रजीत सिंह मिक्का, मलिका, रणवीर सिंह व अन्य पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।