दिवाली की पूर्व संध्या पर दीपोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेने अयोध्या पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी
दिवाली की पूर्व संध्या पर दीपोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेने अयोध्या पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल खड़े किए जाते थे। हमने वे बेडिय़ां तोड़ी है इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भगवान श्रीराम सबका साथ, सबका विकास की प्रेरणा
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 24-10-2022
दिवाली की पूर्व संध्या पर दीपोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेने अयोध्या पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल खड़े किए जाते थे। हमने वे बेडिय़ां तोड़ी है इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भगवान श्रीराम सबका साथ, सबका विकास की प्रेरणा हैं।
इससे पहले प्रधानमंत्री शाम के वक्त अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने सबसे पहले रामलला के दर्शन किए और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र स्थल का निरीक्षण कर मंदिर निर्माण का जायजा लिया। इसके बाद पीएम मोदी ने दीपोत्सव कार्यक्रम से पहले अयोध्या में प्रतीकात्मक रूप से भगवान राम का राज्याभिषेक किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि राम अयोध्या के डीएनए में हैं। श्री रामलला के दर्शन और फिर भगवान राम का राज्याभिषेक करने का ये सौभाग्य भगवान राम की कृपा से ही प्राप्त होता है।
यह दीपावली ऐसे समय आई है, जब हमने आजादी के 75 साल पूरे कर लिए हैं। देश को दिवाली की बधाई देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भगवान राम की संकल्प शक्ति भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।