देश के आखिरी गांव चारंग में पहुंचा इंटरनेट, अब ऑनलाइन शिक्षा ले सकेंगे छात्र

देश के आखिरी गांव चारंग में पहुंचा इंटरनेट, अब ऑनलाइन शिक्षा ले सकेंगे छात्र

यंगवार्ता न्यूज़ - रामपुर 04-10-2020

जिला किन्नौर के कई ग्रामीण क्षेत्र तिब्बत की सीमा से लगते हैं। हिमाचल में चीन से लगती करीब 250 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा है , जिसका विवरण सेना व आईटीबीपी जवानों के साथ भारत सरकार के पास रखा गया है।

चीनी कब्जे वाला तिब्बत सीमा पर किन्नौर जिला के अंतिम ग्राम पंचायत चारंग वाईफाई सुविधा से जुड़ गया है। इंटरनेट सुविधा से जुड़ने के बाद गांव के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। यहां के स्कूली छात्र अब ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे।

वहीं सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में नेटवर्क सुविधा मिलने से काम आसान होगा। कोरोना महामारी फैलने से स्कूली बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं लग रही थीं, लेकिन सीमांत इलाकों में संचार सुविधा न होने से यहां के स्कूली छात्र ऑनलाइन शिक्षा से पूरी तरह से वंचित थे, मगर अब जिला के अंतिम ग्राम पंचायत चारंग भी वाईफाई सुविधा से जुड़ गया है। चारंग गांव में पहले किसी प्रकार संचार सुविधा नहीं थी। ग्रामीणें को फोन करने के लिए गांव से करीब 25 किलोमीटर दूर आना पड़ता था।

इस बारे में ग्राम पंचायत प्रधान पूर्ण सिंह नेगी ने बताया कि चीन तिब्बत सीमा के साथ लगते ग्राम पंचायत में संचार सुविधा न हाने से खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन आज गांव के लोगों को इंटरनेट सुविधा के रूप में बड़ी सौगात मिली है।