देश के सबसे लंबे रूट लेह-दिल्‍ली रूट पर शुरू हुई एचआरटीसी की बस सेवा 

देश के सबसे लंबे रूट लेह-दिल्‍ली रूट पर शुरू हुई एचआरटीसी की बस सेवा 

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू  01-07-2021

पहाड़ी रास्तों के रोमांच और यात्रा का शौक रखने वालों सैलानियों के सुहाने सफर के लिए एचआरटीसी केलांग डिपो ने आज दिल्ली लेह बस सेवा शुरू कर दी है। एसपी लाहुल स्पीति मानव वर्मा ने बस को हरी झंडी देकर रवाना किया। उन्होंने बस चालक व परिचालक सहित सभी को पटका पहनाकर सम्मानित किया और शुभकामनाएं दीं।

देश के सबसे ऊंचे व 1026 किलोमीटर लंबे रूट पर पहले दिन बस पांच सवारियों के साथ केलंग से लेह के लिए रवाना हुई। एसपी मानव वर्मा ने कहा इस बस में सफर करने वाले पर्यटक प्रदेश के शानदार बर्फ से लदे आसमान छूते चार दर्रों व अद्भुत पर्यटन स्थलों को निहारते हुए 10 घंटे के भीतर केलंग से लेह पहुंचेंगे। 

दिल्ली से लेह के इस सफर की खासियत यह भी है कि एक पल चमकती धूप में सेब के बगीचे नजर आएंगे तो अगले पल बर्फ से ढके पहाड़ रोमांचित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बस सेवा के शुरू होने से देश-विदेश के सैलानियों को लाभ मिलेगा।

एचआरटीसी के आरएम मंगल चंद मनेपा ने बताया लेह दिल्ली का रोमांचित करने वाला 1026 किलोमीटर का यह सफर मात्र 1400 रुपये किराया देकर कर सकेंगे। यात्रा की अवधि 36 घंटे रहेगी। लेह से मनाली होते हुए दिल्ली के लिए तीन चालक व दो परिचालक होंगे।

लेह से दिल्ली चलने वाली बस का पहला चालक लेह से केलंग तक सेवाएं देगा। दूसरा केलंग से सुंदरनगर तक, जबकि तीसरा सुंदरनगर से दिल्ली तक सुरक्षित सफर करवाएगा इस रूट में दो परिचालक सेवाएं देगे। लेह से चलने वाला परिचालक केलंग तक, जबकि दूसरा केलंग से दिल्ली तक सेवाएं देगा।