देश पर जान कुर्बान करने वाले शहीदों का सम्मान करना भूल गई है भाजपा सरकार : विधायक रामलाल ठाकुर

प्रदेश सरकार घोषणा करने के बावजूद भी शहीदों को सम्मान नहीं दे पाई है। जिन वीर सैनिकों ने देश के लिए अपना बलिदान दिया है उन्हें सम्मान देना हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी बनती है

देश पर जान कुर्बान करने वाले शहीदों का सम्मान करना भूल गई है भाजपा सरकार : विधायक रामलाल ठाकुर

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर  10-07-2022
 
प्रदेश सरकार घोषणा करने के बावजूद भी शहीदों को सम्मान नहीं दे पाई है। जिन वीर सैनिकों ने देश के लिए अपना बलिदान दिया है उन्हें सम्मान देना हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी बनती है , क्योंकि आज देश की सीमाओं पर हमारे वीर सैनिक डटे हैं तभी हम सभी चैन की नींद और सुकून का जीवन जी रहे हैं। 
 
 
यह बात श्री नैना देवी के विधायक रामलाल ठाकुर ने कही। उपमंडल स्वारघाट की ग्राम पंचायत टरवाड़ के गांव म्यूट के कारगिल में शहीद हुए लांस नायक नंदलाल की स्मृति तथा सम्मान में चंगर शिक्षा एवं जनकल्याण सोसायटी डोला बहेड़ा के प्रधान गुरमेल सिंह कुंडा के माध्यम से सुल्लियां म्योठ सड़क मार्ग के प्रवेश द्वार पर निर्मित शहीद लांस नायक नंदलाल यादगारी गेट का शुभारंभ किया।  
 
 
इस दौरान उन्होंने म्योठ में जनसभा को संबोधित करते हुए जयराम सरकार पर कई आरोप लगाए. रामलाल ठाकुर ने कहा कि शहीद लांस नायक की याद में प्रदेश सरकार ने यहां पर एक यादगारी गेट बनाने की घोषणा भी की थी। साथ ही माकड़ी में एक अन्य शहीद सैनिक के नाम पर पाठशाला का नामकरण करने के बड़े-बड़े दावे और वादे किए थे। 
 
 
बावजूद इसके भी प्रदेश सरकार शहीदों को सम्मान नहीं दे सकी। अब एक सोसाइटी और विधायक निधि से इस यादगारी गेट का निर्माण कर शहीद लांस नायक नंदलाल को सम्मान दिया गया है।
 
इसके अलावा विधायक रामलाल ठाकुर ने ग्राम पंचायत टरवाड़ के सीनुआ साधां में एक सामुदायिक भवन और एक जिम का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर उनके साथ नैना देवी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह बंदा, कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह ठाकुर सहित कई नेता मौजूद रहे।