देश में 71 लाख के पार पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, रिकवरी रेट  86.36 फीसदी  

देश में 71 लाख के पार पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, रिकवरी रेट  86.36 फीसदी  

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली   12-10-2020

देश में कोरोना संक्रमण के मामले 71 लाख से अधिक हो चुके हैं, भले ही नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है और अब तक 61 लाख से ज्यादा लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 77,559 कोरोना संक्रमितों के स्वास्थ्य में सुधार हुआ, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

देश में अब तक 61,49,535 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। इसी अवधि में 66,732 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद संक्रमण का आंकड़ा 71,20,538 हो गया।

 पिछले 24 घंटों के दौरान 816 संक्रमित अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,09,150 हो गई है। कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी आने के कारण सक्रिय मामले 5643 घटकर 8,61,853 हो गए। देश में अभी सक्रिय मामलों का प्रतिशत 12.10 और रोगमुक्त होने वालों की दर 86.36 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.53 फीसदी रह गई है।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 22बढ़कर 2,21,637 रह गए हैं, जबकि 309 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 40,349 हो गई है। इस दौरान 10,461 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 12,66,240 हो गई।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 659 की कमी आई और अब 1,20,289 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 9966 पर पहुंच गया है तथा अब तक 5,80,054 लोग स्वस्थ हुए हैं।

आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजों की संख्या 329 कम होने से सक्रिय मामले 46,295 रह गए। राज्य में अब तक 6224 लोगों की मौत हुई है, वहीं कुल 7,03,208 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस दौरान 191 मरीज कम हुए हैं, जिससे सक्रिय मामले 40,019 हो गए हैं तथा इस महामारी से 6394 लोगों की मौत हुई है, जबकि 3,90,566 मरीज ठीक हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 44,095 हो गई है तथा 10,252 लोगों की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 6,02,038 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।