देश में मंहगाई- बेरोजगारी के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए कश्मीर फाइल्स फ़िल्म पर की जा रही राजनीति : शुबरा जिंटा
कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म कश्मीर फाइल्स को लेकर युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर राजनीति करने और आसमान छू रही मॅहगाई बेरोजगारी जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के आरोप लगाए है
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 04-04-2022
कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म कश्मीर फाइल्स को लेकर युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर राजनीति करने और आसमान छू रही मॅहगाई बेरोजगारी जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के आरोप लगाए है। हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस मीडिया विभाग की वाईस चेयरमैन शुबरा जिंटा ने आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि लगातार बढ़ रही मंहगाई ने आज समाज के हर वर्ग की कमर तोड़ दी है।
कश्मीरी पंडितों पर फ़िल्म बनाई गई और उस पर राजनीति की जा रही है।कश्मीरी पंडितों के साथ गलत हुआ है लेकिन इस पर राजनीति करना सही नही है। कश्मीरी पंडितो के दर्द को बेच कर कमाई की जा रही है। देश मे धर्म की राजनीति न करके विकास की राजनीति होनी चाहिए । आज जहा मंहगाई कम करने और युवाओं को रोजगार देने की बात होनी चाहिए लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार लोगो का ध्यान भटकाने का काम कर रही है।
शुबरा जिंटा ने कहा कि पिछले 12-13 दिनों से पेट्रोल व डीज़ल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं और हिमाचल के अधिकतम जिलों में पेट्रोल की क़ीमत का आँकड़ा शतक पूरा कर चुका है । रसोई गेस सिलेंडर के दाम एक बार फिर हज़ार के ऊपर है । इसी महीने सीमेंट व सरिया के दामों में भी भारी बृद्धि की गई है । पेट्रोल व डीज़ल रेट बढ़ने का असर ये है कि ट्रक यूनियनों ने भी भाढ़ा 2 रुपये प्रति किलोमीटर बढ़ा दिया जिसका प्रभाव अब हर घरेलू अर्थ व्यवस्था पर पड़ेगा । ये बहुत ही चिंताजनक है ।