देश में सबसे अधिक वर्चुवल रैलियां आयोजित करने वाला राज्य बना है हिमाचल : जयराम

देश में सबसे अधिक वर्चुवल रैलियां आयोजित करने वाला राज्य बना है हिमाचल : जयराम

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 30-06-2020

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मंडी संसदीय क्षेत्र की वर्चुअल रैली को आज यहां से संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की डिजिटल इंडिया सोच के कारण ही हम कोरोना वायरस के कारण हुए लाॅकडाउन और कर्फ्यू में भी जनता से संपर्क साधने में समर्थ हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व और पार्टी हाईकमान ने लोगों की समस्याओं और आवश्यकताओं को जानने के लिए वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रैलियां करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देश में सबसे अधिक रैलियां आयोजित करने वाला प्रदेश है, जहां हमने खंड और मंडल स्तर पर भी रैलियां की हैं।

जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सक्षम नेतृत्व में समय रहते लिए गए निर्णयों के कारण ही हम इस वायरस का प्रभाव कम करने में सफल हुए हैं।

उन्होंने कहा कि देश के लोगों ने प्रधानमंत्री के निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा लाॅकडाउन के निर्णय के कारण ही भारत में कोरोना के कारण मृत्यु दर विकसित देशों की तुलना में बहुत कम है।

दुनिया के 15 सबसे विकसित देशों जिनकी जनसंख्या 142 करोड़ है, में पांच लाख से अधिक लोगों की मृत्यु हुई है, जबकि भारत की जनसंख्या 135 करोड़ होने के बावजूद भी अभी तक 16 हजार से अधिक मृत्यु कोविड-19 के कारण दर्ज की गई है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत एक लाख 11 हजार 863 लोग लाभान्वित हुए हैं तथा उनके खाते में पांच-पांच सौ रुपये जमा किए गए हैं।

जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने पात्र लोगों को तीन माह की अग्रिम सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की है। उन्होंने कहा कि भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकृत कामगारों के खातों में चार-चार हजार रुपये हस्तांतरित किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि मार्च से जून माह के मध्य आशा कार्यकर्ताओं के खातों में एक-एक हजार रुपये जमा किए गए हैं तथा अब राज्य सरकार ने जुलाई और अगस्त माह में आशा कार्यकर्ताओं को दो-दो हजार रुपये प्रदान करने का निर्णय लिया है।

वन मंत्री गोविंद ठाकुर, कृषि मंत्री डाॅ. रामलाल मारकंडा, विधायक कर्नल इंद्र सिंह, विनोद कुमार, जवाहर ठाकुर, हीरा लाल, इंद्र सिंह गांधी, किशोरी लाल, सुरेंद्र शौरी व प्रकाश राणा, संगठन सचिव पवन राणा, महासचिव राज्य भाजपा त्रिलोक जम्वाल, उपाध्यक्ष राज्य वन निगम सूरत नेगी, अध्यक्ष मंडी जिला भाजपा रणवीर, अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा राजबली भी इस अवसर पर उपस्थित थे।