देशभर के राज्यों से वीकेंड में कुल्लू-मनाली, मणिकर्ण में पर्यटकों की उमड़ी भीड़ 

देश के अधिकतर राज्यों में पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया है। ऐसे में देशभर के राज्यों से पर्यटक हिल स्टेशनों का रुख कर रहे

देशभर के राज्यों से वीकेंड में कुल्लू-मनाली, मणिकर्ण में पर्यटकों की उमड़ी भीड़ 

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू     12-06-2022

देश के अधिकतर राज्यों में पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया है। ऐसे में देशभर के राज्यों से पर्यटक हिल स्टेशनों का रुख कर रहे हैं। वीकेंड में कुल्लू-मनाली, मणिकर्ण, बंजार घाटी में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। 

कुल्लू मनाली के साथ अन्य पर्यटन स्थलों पर भी ज्यादातर  होटलों में एडवांस बुेकिंग चल रही है। कोरोना काल में 2 सालों के बाद पर्यटन सीजन ने रफ्तार पकड़ी है. ऐसे में हर दिन हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। 

कुल्लू-मनाली में सड़क सुविधा अच्छी होने से पर्यटक वोल्वो बस में आवाजाही होने से कुल्लू-मनाली के पर्यटन कारोबार में दोगुना का उछाल आया है। राफ्टिंग करवा रहे ताराचंद ने बताया कि भारी मात्रा में सैलानी कुल्लू-मनाली घूमने आ रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि वे क्लाइंट को रिवर राफ्टिंग पूरे सेफ्टी व एक्यूमेंट के साथ करवाते हैं। एक्सपर्ट चालक भी है और सेफ्टी का ध्यान रख भी रखते हैं। ताराचंद ने कहा कि जैसे ही बरसात का मौसम आता है तो पानी का फ्लोर भी बढ़ जाता है तो ऐसे में रिवर राफ्टिंग बंद करवाई जाती है। इन दिनों पानी का फ्लोर बहुत ही अच्छा है और आसानी से रिवर राफ्टिंग करवाई जा रही है।