प्रदेेश में डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर फेल : गुरकीरत सिंह कोटली

भाजपा सरकार ने अग्निपथ योजना लाकर युवाओं का भविष्य दांव पर लगा दिया है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार ‘फूट डालो और शासन करो की राजनीति पर उतर आई

प्रदेेश में डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर फेल : गुरकीरत सिंह कोटली

यंगवार्ता न्यूज़ -  हमीरपुर    27-06-2022

भाजपा सरकार ने अग्निपथ योजना लाकर युवाओं का भविष्य दांव पर लगा दिया है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार ‘फूट डालो और शासन करो की राजनीति पर उतर आई है। आज समाज का हर तबका इस सरकार से तंग हा चुका है। 

यही कारण है कि देश में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है। यह बात जिला कांग्रेस सम्मेलन में पहुंचे हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली ने कही। उन्होंने कहा कि सत्तासीन सरकार विपक्ष की आवाज को कुचलने का हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।

विपक्ष मजबूत है तथा अपनी भूमिका निभाना जानता है। जनता पर जबरदस्ती फैसले थोपने वाली सरकार को जनता सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी। उन्होंने कहा कि सेंट्रल ऐजेंसियों का भी सत्तासीन भाजपा सरकार दुरुपयोग कर रही है। एजेंसियों को डंडा दिखाकर उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। 

उन्होंने महंगाई को सबसे बड़ा मुद्दा बताया और कहा कि यही महंगाई सरकार को ले डूबेगी। सहप्रभारी ने कहा कि केंद्र सरकार ने युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया है। सेना को भी ठेके पर देने का काम किया गया है। 

इस योजना का हर स्तर पर व्यापक विरोध हो रहा है। अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस पार्टी 27 जून से सत्याग्रह करने जा रही है। सत्याग्रह से योजना के दुष्प्रभावों को जनता के बीच रखा जाएगा।

कोटली ने टिकट आबंटन को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि पार्टी के साथ जुड़े हुए जूझारू और कर्मठ कार्यकत्र्ता को ही प्राथमिकता दी जाएगी। गजोह के राज होटल में आयोजित जिला कांग्रेस के सम्मेलन तथा जनसभा में गुरकीरत कोटली बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे। 

इस दौरान सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा, बड़सर विधायक इंद्रदत्त लखनपाल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र जार, पूर्व विधायक अनीता वर्मा, प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया अध्यक्ष अभिषेक राणा, प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल, कांग्रेस महासचिव जगजीत ठाकुर आदि उपस्थित रहे।