रोनहाट में अब दुकानों और सड़क में स्थित घरों का कूड़ा उठाएगी गाड़ी
प्रधानमंत्री सफाई योजना के तहत पूरे भारत वर्ष में सफाई अभियान का बोलबाला है। वहीं इसी कड़ी में नागरिक उपमंडल शिलाई के रोनहाट क़स्बे को साफ़ सुथरा रखने के लिए नायब तहसीलदार रोनहाट जयराम शर्मा की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन......
व्यापार मंडल, स्थानीय पंचायत और प्रशासन की पहल से सुलझी कूड़े की समस्या।
यंगवार्ता न्यूज़ - रोनहाट 02-02-2022
प्रधानमंत्री सफाई योजना के तहत पूरे भारत वर्ष में सफाई अभियान का बोलबाला है। वहीं इसी कड़ी में नागरिक उपमंडल शिलाई के रोनहाट क़स्बे को साफ़ सुथरा रखने के लिए नायब तहसीलदार रोनहाट जयराम शर्मा की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया।
जिसमें स्थानीय ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों और व्यापार मंडल से चर्चा करने के उपरांत सभी दुकानों और सड़क के आसपास स्थित घरों का कूड़ा उठाने के लिए एक बोलेरो कैम्पर गाड़ी को मासिक किराए पर रखने का निर्णय लिया गया।
इससे पहले रोनहाट बाज़ार में स्थित सभी दुकानदार कूड़े को क़स्बे के बीच में बहते भंगाल खड्ड में डालते थे। जिसके चलते नदी में लगातार प्रदूषण बढ़ता जा रहा था।
प्रशासन द्वारा स्थानीय ग्राम पंचायत और व्यापार मंडल से विस्तृत चर्चा के बाद कूड़े की समस्या से निजात दिलाने के लिए दुकानों और सड़क के पास स्थित घरों का कूड़ा उठाने के लिए एक गाड़ी की व्यवस्था की गई है।
ग्राम पंचायत रास्त की प्रधान जग्गो चौहान ने बताया की कूड़ा उठाने के लिए लगाई गई गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद बताया की गाड़ी मलिक को 10 हज़ार रुपए मासिक किराया दिया जाना तय किया गया है।
जिसके लिए रोनहाट बाज़ार में स्थित क़रीब 170 दुकानों से 100 रुपए प्रति दुकान सफ़ाई सेवा शुल्क वसूला जाएगा।इसके अलावा सभी दुकानों से सफ़ाई सेवा शुल्क एकत्रित करने के लिए रखे गए कर्मचारी को प्रति दुकान 10 रुपए के हिसाब से कुल 1700 रुपए दिए जाने तय किए गए है।
व्यापार मंडल रोनहाट के अध्यक्ष सुरत सिंह मुनीम और समाजसेवी डीआर चौहान ने सभी लोगों से रोनहाट क़स्बे को स्वच्छ रखने में अपना सहयोग प्रदान करने की अपील की है।
इस दौरान स्थानीय पंचायत सचिव टीआर शर्मा, सीता राम डबराल, पंडित दीप राम शर्मा, मंशा राम शर्मा, रत्ती राम भारद्वाज, रण सिंह, गुमान सिंह नंबरदार, जीवा राम शर्मा, अनिल पराशर, जाती राम सिंगटा, संत राम शर्मा, प्रताप धर्मेट सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।