जिला प्रशासन की पहल : अब अनचाहे बच्चों को रखने के लिए बनाए जाएंगे शिशु पालन गृह

डीसी सिरमौर आरके गौतम ने बताया कि कई बार किसी कारणवश नवजात बच्चे को जन्म देने वाली माताएं बच्चे को अपने साथ नहीं रखना चाहती और बच्चे को असुरक्षित स्थानों पर छोड़ देती हैं जहां बच्चे की जान को खतरा होता है इसलिए प्रशासन द्वारा एक मुहिम चलाई जा रही.....

जिला प्रशासन की पहल : अब अनचाहे बच्चों को रखने के लिए बनाए जाएंगे शिशु पालन गृह

जिला के आठ अन्य अस्पतालों में भी होगी शिशु पालन गृह की सुविधा

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   02-02-2022

जिला प्रशासन द्वारा अनचाहे बच्चों के संरक्षण के लिए एक प्रयास किया जा रहा है इस प्रयास के तहत जिला के अस्पतालों में इन बच्चों के संरक्षण के लिए अलग से एक कमरा आरक्षित होगा ।
 
डीसी सिरमौर आरके गौतम ने बताया कि कई बार किसी कारणवश नवजात बच्चे को जन्म देने वाली माताएं बच्चे को अपने साथ नहीं रखना चाहती और बच्चे को असुरक्षित स्थानों पर छोड़ देती हैं

जहां बच्चे की जान को खतरा होता है इसलिए प्रशासन द्वारा एक मुहिम चलाई जा रही है। जिसके तहत अस्पताल में एक अनचाहे बच्चे के संरक्षण के लिए कमरा आरक्षित किया जाएगा जहां इस तरह के अनचाहे बच्चों को संरक्षण मिलेगा।

उन्होंने बताया कि इन शिशु पालन गृह में बच्चे को छोड़ने वाली माता से किसी भी प्रकार कि कोई पूछताछ नहीं की जाएगी।

डीसी ने बताया कि जिला के दो अस्पतालों में यह सुविधा पहले से ही चलाई जा रही है जिस ने सिविल अस्पताल कोट साहिब और सिविल अस्पताल दादाहु शामिल है।

इसके अलावा जिला के आठ अन्य अस्पतालों में भी यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी और प्रशासन प्रयासरत है।इन आठ अस्पतालों में से मुख्य रुप से सिविल अस्पताल राजगढ़, शिलाई,संगड़ाह आदि शामिल है जहां पर यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। ताकि अनचाहे बच्चों को संरक्षण मिल सके।